{"_id":"6948480b4de1c5f5c90bc03c","slug":"one-arrested-with-stolen-bike-and-72-litres-of-liquor-deoria-news-c-208-1-deo1044-170620-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: चोरी की बाइक और 72 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: चोरी की बाइक और 72 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बनकटा/रामपुर बुजुर्ग। क्षेत्र के सुंदरपार तिराहे के समीप से पुलिस ने चोरी की बाइक से तस्करी के लिए बिहार भेजा जा रहा आठ पेटी अवैध देसी शराब बरामद किया। साथ ही एक किशोर को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुंदरपार ग्वाल होते हुए अवैध शराब बिहार भेजा जा सकता है। सूचना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 72 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन की जांच की तो बाइक चोरी की निकली।
गिरफ्तार किशोर बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है तथा उसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। वहीं गिरफ्तार करने में एसआई अनिल कुमार राय, आलोक रंजन सिंह, कांस्टेबल रवि राय शामिल रहे। इस संबंध में प्रभारी एसओ जयप्रकाश दूबे ने बताया कि मामले में विधि संगत कार्रवाई की जा रही है। संवाद
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुंदरपार ग्वाल होते हुए अवैध शराब बिहार भेजा जा सकता है। सूचना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 72 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन की जांच की तो बाइक चोरी की निकली।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तार किशोर बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है तथा उसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। वहीं गिरफ्तार करने में एसआई अनिल कुमार राय, आलोक रंजन सिंह, कांस्टेबल रवि राय शामिल रहे। इस संबंध में प्रभारी एसओ जयप्रकाश दूबे ने बताया कि मामले में विधि संगत कार्रवाई की जा रही है। संवाद
