{"_id":"6948497862b7cd254b0898af","slug":"a-concrete-bridge-will-be-built-on-the-chhoti-gandak-river-in-front-of-bharhechaura-village-deoria-news-c-208-1-deo1022-170621-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: भरहेचौरा गांव के सामने छोटी गंडक नदी पर बनेगा पक्का पुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: भरहेचौरा गांव के सामने छोटी गंडक नदी पर बनेगा पक्का पुल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भटनी। भरहे चौरा गांव के सामने क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से छोटी गंडक नदी पर पुल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। शासन ने इसके लिए करीब 25 करोड़ की लागत से दीर्घ सेतु बनाने की अनुमति दे दी है।
पुल बनने से करीब 50 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। पुल निर्माण के लिए शासन से पहली किश्त 12.50 करोड़ रुपये की धनराशि विभाग को मिल गई है। दीर्घ सेतु की लंबाई 133 मीटर जबकि चौड़ाई 7.5 मीटर होगी।
भटनी के भरहे चौरा और मोतीपुर गांव के बीच छोटी गंडक नदी बहती है। छोटी गंडक नदी होने के चलते दोनों गांवों को पहुंचने के लिए करीब 10 किमी से अधिक की दूरी तय कर जाना पड़ता है। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य अजित सिंह के अपील पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने यहां दीर्घ सेतु बनाने के लिए इसे अपने कार्य योजना में शामिल किया था।
साथ ही विधायक के प्रयास से नवंबर-2024 में सेतु निगम ने मौके पर पहुंचकर इसका इस्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा था। तभी से इस परियोजना को मंजूरी दिलाने को क्षेत्रीय विधायक प्रयास में लगे हुए थे। उन्होंने इसकी मंजूरी दिलाने को मुख्यमंत्री से मुलाकात भी किया था। मुख्यमंत्री से कहने पर अब भरहे चौरा गांव के सामने दीर्घ सेतु बनाने की मंजूरी मिल गई है।
पुल निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। 24 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुल के निर्माण के लिए 12.50 करोड़ रुपये धन स्वीकृत भी हो गया है। जिम्मेदारों की माने तो इस पुल की लंबाई 133 मीटर, जबकि चौड़ाई 7.5 मीटर बनना है। साथ ही दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर का फुटपाथ बनेगा। इसके अलावा इस पुल में आधे मीटर का क्रैश बैरियर भी बनेगा।
भरहे चौरा गांव के सामने इस पुल के निर्माण से बिहार प्रांत की दूरी घट जाएगी। वहीं करीब 50 गांव के ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। जिगिना मिश्र, तेनुआ, छपिया जयदेव, कुरमौटा ठाकुर, बेहरा डाबर, भरहे चौरा, गौनरिया, उसका, मोतीपुर टिकैत, खैरांट, घांटी, नोनापार, बांस घांटी, जगरनाथ छपरा, मोतीपुर भुआल आदि गांवों की दूरी घट जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी गांव के लोगों ने पीपा पुल निर्माण के लिए कई बार शासन को पत्र लिखा था। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पर खुशी जताई है। साथ ही विधायक के प्रति आभार जताया है।
-- -- -- -- -- -
नवंबर-2024 में इस पुल का सर्वे किया गया था। शासन को भेजे गए इस्टीमेट पर बजट स्वीकृत हुआ है। पहली किश्त करीब 12.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत भी हो गई है। पुल निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पुल की लंबाई 133 मीटर है तथा 7.5 मीटर चौड़ाई होगी।
-विवेक कुमार नायक, सहायक अभियंता, सेतु निगम, देवरिया
Trending Videos
पुल बनने से करीब 50 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। पुल निर्माण के लिए शासन से पहली किश्त 12.50 करोड़ रुपये की धनराशि विभाग को मिल गई है। दीर्घ सेतु की लंबाई 133 मीटर जबकि चौड़ाई 7.5 मीटर होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भटनी के भरहे चौरा और मोतीपुर गांव के बीच छोटी गंडक नदी बहती है। छोटी गंडक नदी होने के चलते दोनों गांवों को पहुंचने के लिए करीब 10 किमी से अधिक की दूरी तय कर जाना पड़ता है। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य अजित सिंह के अपील पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने यहां दीर्घ सेतु बनाने के लिए इसे अपने कार्य योजना में शामिल किया था।
साथ ही विधायक के प्रयास से नवंबर-2024 में सेतु निगम ने मौके पर पहुंचकर इसका इस्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा था। तभी से इस परियोजना को मंजूरी दिलाने को क्षेत्रीय विधायक प्रयास में लगे हुए थे। उन्होंने इसकी मंजूरी दिलाने को मुख्यमंत्री से मुलाकात भी किया था। मुख्यमंत्री से कहने पर अब भरहे चौरा गांव के सामने दीर्घ सेतु बनाने की मंजूरी मिल गई है।
पुल निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। 24 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुल के निर्माण के लिए 12.50 करोड़ रुपये धन स्वीकृत भी हो गया है। जिम्मेदारों की माने तो इस पुल की लंबाई 133 मीटर, जबकि चौड़ाई 7.5 मीटर बनना है। साथ ही दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर का फुटपाथ बनेगा। इसके अलावा इस पुल में आधे मीटर का क्रैश बैरियर भी बनेगा।
भरहे चौरा गांव के सामने इस पुल के निर्माण से बिहार प्रांत की दूरी घट जाएगी। वहीं करीब 50 गांव के ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। जिगिना मिश्र, तेनुआ, छपिया जयदेव, कुरमौटा ठाकुर, बेहरा डाबर, भरहे चौरा, गौनरिया, उसका, मोतीपुर टिकैत, खैरांट, घांटी, नोनापार, बांस घांटी, जगरनाथ छपरा, मोतीपुर भुआल आदि गांवों की दूरी घट जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी गांव के लोगों ने पीपा पुल निर्माण के लिए कई बार शासन को पत्र लिखा था। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पर खुशी जताई है। साथ ही विधायक के प्रति आभार जताया है।
नवंबर-2024 में इस पुल का सर्वे किया गया था। शासन को भेजे गए इस्टीमेट पर बजट स्वीकृत हुआ है। पहली किश्त करीब 12.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत भी हो गई है। पुल निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पुल की लंबाई 133 मीटर है तथा 7.5 मीटर चौड़ाई होगी।
-विवेक कुमार नायक, सहायक अभियंता, सेतु निगम, देवरिया
