{"_id":"69484927a8b6bbd808093958","slug":"shatchandi-mahayagya-started-with-kalash-yatra-in-nautan-hathiagarh-deoria-news-c-208-1-sgkp1007-170653-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: नौतन हथियागढ़ में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ शतचंडी महायज्ञ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: नौतन हथियागढ़ में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ शतचंडी महायज्ञ
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देसही देवरिया। नौतन हथियागढ़ गांव स्थित लालमन बाबा के स्थान पर 11 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ।
कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद कलश यात्रा के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं का मन्दिर परिसर में सुबह पहुंचना शुरू हो गया। रामप्रवेश द्विवेदी आदि यज्ञाचार्यों ने यज्ञ मंडप में कलश पूजन कराया।
इसके बाद कलश यात्रा मन्दिर परिसर से शुरू होकर पकड़ी वीरभद्र, भटनी दादन, होते हुए हेतिमपुर छोटी गंडक नदी के तट पर पहुंची। विधिवत पूजन के बाद कलश में जल भरा गया। कलश यात्रा पुनः रमौली, मठिया, अनिरुद्धवा, सहोदरपट्टी होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। यज्ञ मंडप में कलश को स्थापित कराया गया। यज्ञ समिति के सदस्य ऋषिकेश दीक्षित ने बताया कि अयोध्या से आई जय हनुमान आदर्श रामलीला मंडली के कलाकार रात में 7:30 बजे से 12 बजे तक और दिन में 11: 00 बजे से 2: 00 बजे तक रामलीला का मंचन करेंगे। दोपहर 2 से सायं 4 बजे तक कथावाचिका वंदना त्रिपाठी मानस प्रवचन करेंगी।
इस दौरान सुनील पांडेय, सोनू मद्धेशिया, अश्वनी तिवारी, अजय सिंह, शिव कुमार, सागर सिंह, राजू सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद कलश यात्रा के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं का मन्दिर परिसर में सुबह पहुंचना शुरू हो गया। रामप्रवेश द्विवेदी आदि यज्ञाचार्यों ने यज्ञ मंडप में कलश पूजन कराया।
इसके बाद कलश यात्रा मन्दिर परिसर से शुरू होकर पकड़ी वीरभद्र, भटनी दादन, होते हुए हेतिमपुर छोटी गंडक नदी के तट पर पहुंची। विधिवत पूजन के बाद कलश में जल भरा गया। कलश यात्रा पुनः रमौली, मठिया, अनिरुद्धवा, सहोदरपट्टी होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। यज्ञ मंडप में कलश को स्थापित कराया गया। यज्ञ समिति के सदस्य ऋषिकेश दीक्षित ने बताया कि अयोध्या से आई जय हनुमान आदर्श रामलीला मंडली के कलाकार रात में 7:30 बजे से 12 बजे तक और दिन में 11: 00 बजे से 2: 00 बजे तक रामलीला का मंचन करेंगे। दोपहर 2 से सायं 4 बजे तक कथावाचिका वंदना त्रिपाठी मानस प्रवचन करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान सुनील पांडेय, सोनू मद्धेशिया, अश्वनी तिवारी, अजय सिंह, शिव कुमार, सागर सिंह, राजू सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल मौजूद रहे। संवाद
