{"_id":"5e3420608ebc3e4b250463f4","slug":"bhojpuri-star-and-ex-bigg-boss-contestent-khesari-lal-live-performance-event-by-ruined-extra-public","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दर्शकों की फरमाइशें पूरी करने में जुटे रहे खेसारीलाल, भीड़ ने कर दिया पंडाल का ऐसा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्शकों की फरमाइशें पूरी करने में जुटे रहे खेसारीलाल, भीड़ ने कर दिया पंडाल का ऐसा हाल
डिजिटल न्यूज डेस्क, देवरिया
Published by: विजय जैन
Updated Fri, 31 Jan 2020 10:29 PM IST
विज्ञापन
देवरिया महोत्सव में भोजपुरी गायक एवं सिने स्टार खेसारीलाल यादव
- फोटो : amarujala
देवरिया महोत्सव में भोजपुरी गायक एवं सिने स्टार खेसारीलाल यादव ने अपने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन तो किया, लेकिन उनकी संख्या इतनी ज्यादा हो गई कि जिला प्रशासन की व्यवस्था भी फेल नजर आई। कई जगह तो बैरिकेडिंग टूट गई। उतावले दर्शक हर कीमत पर इस कार्यक्रम को पास से देखने के लिए हर जतन करने का प्रयास करते दिखे। दर्शकों की बेसब्री को देखते हुए मंच पर आए भोजपुरी स्टार को भी आखिर में यह कहना ही पड़ा कि एहीसे कहिने हमरे प्रोग्राम में कुर्सी ना लगावे के चाहीं।
Trending Videos
रुका रहा कार्यक्रम, पुलिस ने भांजी लाठियां
- फोटो : amarujala
रुका रहा कार्यक्रम, पुलिस ने भांजी लाठियां
भीड़ को संभालने में ठंड में भी पुलिस प्रशासन को पसीने छूट गए। उम्मीद से अधिक लोगों के आ जाने के चलते उत्तेजित दर्शकों पर पुलिस ने कई बार लाठियां भी भांजी। बार-बार आगे आने के लिए दर्शकों में होड़ सी लगी रही। कई पास धारी लोगों को भी अंदर जाने के लिए कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी। कुछ लोगों को तो एक पास पर एक ही व्यक्ति की बात कह पुलिस कर्मियों ने गेट पर ही रोक दिया।
भीड़ को संभालने में ठंड में भी पुलिस प्रशासन को पसीने छूट गए। उम्मीद से अधिक लोगों के आ जाने के चलते उत्तेजित दर्शकों पर पुलिस ने कई बार लाठियां भी भांजी। बार-बार आगे आने के लिए दर्शकों में होड़ सी लगी रही। कई पास धारी लोगों को भी अंदर जाने के लिए कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी। कुछ लोगों को तो एक पास पर एक ही व्यक्ति की बात कह पुलिस कर्मियों ने गेट पर ही रोक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोजपुरी गायक ने भीड़ से ही दर्शकों की फरमाइशें जानकर उसे पूरा किया
- फोटो : amarujala
भोजपुरी गायक ने भीड़ से ही दर्शकों की फरमाइशें जानकर उसे पूरा किया। भक्ति गीतों से जो शुरूआत की, उसके बाद अपने गाए एक से बढ़कर एक गीतों से कार्यक्रम में समां बांध दिया। शाम करीब साढ़े सात बजे खेसारीलाल जैसे ही मंच पर आए, दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। जय गणेश मंगल करना... वंदना के बाद दूसरा गीत माटी की मूर्ति से ताकेलि मुस्काई के, अजबे रुप लागे दुर्गा माई के.., से भक्ति का माहौल बनाया।
कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा
- फोटो : amarujala
इसके बाद अपने ही गाए गीत रतिया कहां बितवला ना, माई के करि अरतियां.., से श्रोताओं का दिल जीत लिया। भोजपुरी अभिनेता ने इसके बाद खुश भइली जानकी हनुमान के पाइके.., कौना सौतिन के सटल बा टिकुलिया हो.., नवंबर में जइबू हमार जान त दिसंबर ले ई देह ना रही.. गोरी तोहार चुनरी बा झलकउवा, जान मारे लहंगा लखनऊवा.., केकरा से लेहब स्वाद भतार अइहे होली के बाद.. नून रोटी खाएंगे, जिंदगी संग ही बिताएंगे..., आदि गीतों से माहौल में जोश भर दिया।
विज्ञापन
khesari lal live
- फोटो : amarujala
खेसारीलाल के कार्यक्रम को देखने के लिए जिले के विभिन्न जगहों से लोग पहुंचे थे। बार-बार हंगामे के कारण कार्यक्रम में कई बार व्यवधान आया। उत्साहित युवा तो उनके गीतों पर अपने जगह पर ही झूमते नजर आए। भीड़ और लोगों के हो हल्ला की वजह से कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। लोगों को शांत कराने के लिए खेसारी लाल ने कई बार प्रयास किया, लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं थी।
