सब्सक्राइब करें

गोरखपुर का हाल: एक घंटे की बारिश से शहर में जलभराव, बंद करने पड़े कई स्कूल; देखें VIDEO

संवाद न्यूज एजेंसी गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 15 Jul 2023 04:45 PM IST
विज्ञापन
Waterlogging in city due to one hour of rain many schools had to be closed
गोरखपुर में बारिश। - फोटो : अमर उजाला।

गोरखपुर में शुक्रवार सुबह पांच से छह बजे तक की जोरदार बारिश में शहर के कई चौराहों और बाजारों में जलभराव हो गया। बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और उन्हें स्कूल छोड़ने वाले अभिभावकों को उठानी पड़ी। सिविल लाइंस स्थित स्कूलों तक जाने वाले रास्ते पर पानी भरा था। अभिभावक बड़ी मुश्किल से बाइक पर बैठाकर बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे। छोटे बच्चों के कुछ स्कूलों को बंद करवा पड़ा।



सिविल लाइंस में एचपी स्कूल में छोटे बच्चों की छुट्टी कर दी गई। प्राइमरी के बच्चों को स्कूल लेकर लौट रहे अभिभावकों ने बताया कि स्कूल गेट तक जैसे-तैसे पहुंचे, तब तक मोबाइल पर छुट्टी का मैसेज आ गया। द पिलर्स समेत कुछ और छोटे बच्चों के स्कूलों के बंद होने की जानकारी मिली। वजह थी उन स्कूलों वाले इलाकों में जलभराव।

Trending Videos
Waterlogging in city due to one hour of rain many schools had to be closed
गोरखपुर में बारिश। - फोटो : अमर उजाला।

सिविल लाइंस के अलावा जलभराव की वजह से विजय चौक चौराहे के आसपास सड़क पर पानी भर गया। सड़क किनारे की दुकानें सुबह नहीं खुल सकीं। दुकानदार किशन ने बताया कि विजय चौक तो बेहद खास बाजारों में से एक है। लेकिन जरा सी बारिश में यहां जलभराव हो जाता है। सुबह 10 बजे तक का व्यापार पूरा ठप हो गया। ऐसे ही स्थिति दाउदपुर इलाके में सुबह के समय बनी रही। सावन महीने में काली मंदिर जाकर पूजा करने वाले लोगों को सुबह 9 बजे के बाद तक इंतजार करना पड़ा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Waterlogging in city due to one hour of rain many schools had to be closed
गोरखपुर में बारिश। - फोटो : अमर उजाला।

इलाके के आलोक ने बताया कि सुबह भगवान शिव को जल चढ़ाने के बाद ही अपने आगे का काम करते हैं। लेकिन बारिश की वजह से पूरे इलाके में पानी भर गया था। घर से निकलने में घुटने तक पानी लग जाता है। आर्यन अस्पताल में अपने एक रिश्तेदार को लेकर आए पंकज ने बताया कि रात में ही अस्पताल आ गया था। सुबह लेकर लखनऊ निकलना था, लेकिन बारिश और जलभराव से निकलने में काफी समय बीत गया। सुबह 10 बजे के बाद गाड़ी आई और लेकर लखनऊ निकले।

ऐसे ही गोरखनाथ मंदिर रोड, टाउन हाल, बशारतपुर मुख्य मार्ग, मेडिकल काॅलेज रोड, धर्मशाला अंडरपास, बक्शीपुर, इलाहीबाग, देवरिया बाईपास रोड की सड़क पर पानी लग गया।

 

Waterlogging in city due to one hour of rain many schools had to be closed
गोरखपुर में बारिश। - फोटो : अमर उजाला।

इन इलाकों में रहा जलभराव
मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, महेवा गांव, भारद्वाजनगर, भैसाखाना तुर्कमानपुर, कृष्णानगर, खरैया, धर्मपुर, शाहपुर हरिजन बस्ती, आदित्यपुरम, विष्णुपुरम, रामजानकीनगर, अशोकनगर, मोतीपोखरा, हड़हवा फाटक, बेतियाहाता दक्षिणी, सिद्धार्थनगर कॉलोनी, दाउदपुर, अंधियारीबाग हरिजन बस्ती, राजीवनगर स्पोर्ट्स कॉलेज के पास, बगहा बाबा मंदिर, इंदिरानगर, जगन्नाथपुर समेत कई इलाकों में जलभराव से लोगों को दिक्कत हुई।

 

विज्ञापन
Waterlogging in city due to one hour of rain many schools had to be closed
गोरखपुर में बारिश। - फोटो : अमर उजाला।

नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि बारिश के बाद सुबह ही शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया गया। सुबह पांच बजे से ही अलग-अलग इलाकों में टीम को लगा दिया गया था। अधिशासी अभियंता जलभराव वाले इलाकों में पंप ऑपरेटर के साथ तैनात रहे। सभी जगह पंपिंग सेट लगातार चल रहे थे। इसके अलावा सभी जोनल अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि नालों पर लगे अतिक्रमण को ध्वस्त करें। इससे नालियों की साफ सफाई नियमित हो सकेगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed