{"_id":"6711d13dbb034823980da85c","slug":"agra-jagdishpura-police-station-is-giving-competition-to-five-star-hotels-2024-10-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: ये पुलिस स्टेशन है या फिर फाइव स्टार होटल, ऐसी सुविधाएं...जो बड़े-बड़े होटलों में भी नहीं, देखें तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ये पुलिस स्टेशन है या फिर फाइव स्टार होटल, ऐसी सुविधाएं...जो बड़े-बड़े होटलों में भी नहीं, देखें तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 18 Oct 2024 03:40 PM IST
विज्ञापन
जगदीशपुरा थाना
- फोटो : अमर उजाला
शानदार प्रवेश द्वार, आलीशान कमरे। रात में रोशनी की जगमगाहट तो कर्मचारियों के लिए सुंदर कक्ष। यह किसी होटल का नजारा नहीं बल्कि कमिश्नरेट आगरा थाने और चौकियों का नजारा है। पुराने भवनों का कायाकल्प कर उन्हें मॉडल थाने और चौकियों के रूप में विकसित किया गया है। इससे पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य करने का माहौल और फरियादियों को राहत मिल रही है।
Trending Videos
जगदीशपुरा थाना
- फोटो : अमर उजाला
इन थानों में पुलिसकर्मियों के लिए अलग-अलग चैंबर बनाए गए हैं। खूबसूरत गेस्ट रूम हैं। कैफेटेरिया की तरह विवेचना कक्ष भी हैं। बेहतर माहौल में पुलिसकर्मी विवेचना कर सकेंगे। डाइनिंग रूम, मालखाना, आधुनिक सुविधाओं वाला मीटिंग रूम, जीडी ऑफिस भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जगदीशपुरा थाना
- फोटो : अमर उजाला
थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। फरियादियों को अच्छा अहसास कराने के लिए अलग से कमरे तैयार किए हैं, जहां सोफे और झूमर लगाए हैं। थाना परिसर में सेल्फी पॉइंट भी बना है।
जगदीशपुरा थाना
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गाैड ने बताया कि जनता की बेहतर सेवा के लिए थानों का साैंदर्यीकरण कराया जा रहा है। लोगों को थाने में आने के बाद किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनकी शिकायत दर्ज होगी। इसके साथ ही वर्क कल्चर भी बदला जा रहा है। इससे कर्मचारियों को अच्छे माहौल में काम करने का अवसर मिलेगा।
विज्ञापन
जगदीशपुरा थाना
- फोटो : अमर उजाला
बता दें थाना जगदीशपुरा शहर के सबसे पुराने थानों में शुमार है। इस थाने में जगदीशपुरा क्षेत्र के साथ ही आवास-विकास कॉलोनी का भी कुछ हिस्सा आता है। ये पुरानी तस्वीर इसी थाने की है। इस थाने का सौंदर्यीकरण होने के बाद अलग ही दृश्य नजर आ रहा है।