आगरा में ताजपूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन पर रविवार को 48वां डबल टी-गर्डर रखते ही गर्डर का काम पूरा हो गया। जिसके बाद एलिवेटेड प्लेटफार्म का लेवल तैयार हो गया है। बसई और फतेहाबाद स्टेशन पर होरिजेंटल बीम भी बन चुके हैं। बसई पर मंगलवार से टी-गर्डर रखने का काम शुरू होगा। ताजनगरी में तेज गति से मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण जारी है। पहले चरण में फतेहाबाद रोड पर तीन एलिवेटेड स्टेशन ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड का काम चल रहा है। पहला मेट्रो स्टेशन आकार ले चुका है। रविवार को यहां अंतिम टी-गर्डर रखा गया। जिससे प्लेटफार्म दिखाई देने लगा है। अब प्लेटफार्म पर यू-गर्डर रखे जाएंगे। यू-गर्डर से वायाडक्ट बनेगी जिसमें मेट्रो ट्रेन चलेगी। एक डबल टी-गर्डर का वजन 44 टन है। लंबाई 11.4 मीटर, चौड़ाई 3.7 मीटर और ऊंचाई 1 मीटर है। पहले ये काम शटरिंग लगाकर किया जाता था। जिसके कारण सड़क पर जाम लगता था। आगरा में इसे प्री-कास्ट गर्डर से किया गया है। जिसके कारण सड़क यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
आगरा में मेट्रो: ताजपूर्वी गेट स्टेशन पर पूरा हुआ डबल टी-गर्डर का काम, स्वचलित टनल मशीन से होगी सुरंग की खोदाई
प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि 28 यू गर्डर बमरौली कटारा कास्टिंग यार्ड में बनकर तैयार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने ताजपूर्वी गेट पर डबल टी गर्डर का काम पूरा होने पर टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, समय पर प्रोजेक्ट को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।
273 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन तीनों एलिवेटेड स्टेशन के लिए 684 पाइल खोदी जानी हैं जिनमें 632 पाइल खोदी गई है। 171 पाइल कैप बन चुके हैं। 110 पिलर का निर्माण हो चुका है। 82 डबल टी गर्डर भी बन गए हैं। बसई स्टेशन पर मंगलवार से डबल टी गर्डर रखने का काम शुरू होगा।
सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट तक और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 29.4 किमी के दो कॉरिडोर बनेंगे। जिनमें 27 स्टेशन होंगे। पहले कॉरिडोर में तीन एलिवेटेड स्टेशन निर्माणाधीन हैं। दूसरे चरण में सात भूमिगत स्टेशन ताजमहल से आरबीएस कॉलेज तक बनेंगे। जिसके लिए सात किमी लंबी सुरंग खोदी जाएगी।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि 28 अक्तूबर को टेंडर खुलेंगे। सुरंग की खोदाई स्वचालित टनल बोरिंग मशीन से होगी। सुरंग खोदाई से निकलने वाली मिट्टी की खोदाई के साथ ढुलाई होगी। इसके लिए चार डिब्बों की लोको ट्रेन मिट्टी ढुलाई के लिए सुरंग में चलेगी।
आगरा मेट्रो के काम ने पकड़ी रफ्तार: ताज पूर्वी के साथ अब बसई स्टेशन पर कार्य शुरू, दस महीने में 102 पिलर का निर्माण