सब्सक्राइब करें

आगरा में मेट्रो: ताजपूर्वी गेट स्टेशन पर पूरा हुआ डबल टी-गर्डर का काम, स्वचलित टनल मशीन से होगी सुरंग की खोदाई

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Mon, 18 Oct 2021 10:17 AM IST
विज्ञापन
Agra Metro Work At Basai Station U Girders
आगरा मेट्रो का काम - फोटो : अमर उजाला

आगरा में ताजपूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन पर रविवार को 48वां डबल टी-गर्डर रखते ही गर्डर का काम पूरा हो गया। जिसके बाद एलिवेटेड प्लेटफार्म का लेवल तैयार हो गया है। बसई और फतेहाबाद स्टेशन पर होरिजेंटल बीम भी बन चुके हैं। बसई पर मंगलवार से टी-गर्डर रखने का काम शुरू होगा। ताजनगरी में तेज गति से मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण जारी है। पहले चरण में फतेहाबाद रोड पर तीन एलिवेटेड स्टेशन ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड का काम चल रहा है। पहला मेट्रो स्टेशन आकार ले चुका है। रविवार को यहां अंतिम टी-गर्डर रखा गया। जिससे प्लेटफार्म दिखाई देने लगा है। अब प्लेटफार्म पर यू-गर्डर रखे जाएंगे। यू-गर्डर से वायाडक्ट बनेगी जिसमें मेट्रो ट्रेन चलेगी। एक डबल टी-गर्डर का वजन 44 टन है। लंबाई 11.4 मीटर, चौड़ाई 3.7 मीटर और ऊंचाई 1 मीटर है। पहले ये काम शटरिंग लगाकर किया जाता था। जिसके कारण सड़क पर जाम लगता था। आगरा में इसे प्री-कास्ट गर्डर से किया गया है। जिसके कारण सड़क यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

Trending Videos
Agra Metro Work At Basai Station U Girders
ताज पूर्वी गेट स्टेशन - फोटो : अमर उजाला

प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि 28 यू गर्डर बमरौली कटारा कास्टिंग यार्ड में बनकर तैयार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने ताजपूर्वी गेट पर डबल टी गर्डर का काम पूरा होने पर टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, समय पर प्रोजेक्ट को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Agra Metro Work At Basai Station U Girders
डबल टी-गर्डर का काम - फोटो : अमर उजाला

273 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन तीनों एलिवेटेड स्टेशन के लिए 684 पाइल खोदी जानी हैं जिनमें 632 पाइल खोदी गई है। 171 पाइल कैप बन चुके हैं। 110 पिलर का निर्माण हो चुका है। 82 डबल टी गर्डर भी बन गए हैं। बसई स्टेशन पर मंगलवार से डबल टी गर्डर रखने का काम शुरू होगा।

Agra Metro Work At Basai Station U Girders
आगरा मेट्रो के तैयार पाइल - फोटो : अमर उजाला
स्वचलित टनल मशीन से होगी सुरंग की खोदाई
सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट तक और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 29.4 किमी के दो कॉरिडोर बनेंगे। जिनमें 27 स्टेशन होंगे। पहले कॉरिडोर में तीन एलिवेटेड स्टेशन निर्माणाधीन हैं। दूसरे चरण में सात भूमिगत स्टेशन ताजमहल से आरबीएस कॉलेज तक बनेंगे। जिसके लिए सात किमी लंबी सुरंग खोदी जाएगी।
विज्ञापन
Agra Metro Work At Basai Station U Girders
आगरा में मेट्रो: मेट्रो के लिए होता कार्य - फोटो : अमर उजाला

प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि 28 अक्तूबर को टेंडर खुलेंगे। सुरंग की खोदाई स्वचालित टनल बोरिंग मशीन से होगी। सुरंग खोदाई से निकलने वाली मिट्टी की खोदाई के साथ ढुलाई होगी। इसके लिए चार डिब्बों की लोको ट्रेन मिट्टी ढुलाई के लिए सुरंग में चलेगी।

आगरा मेट्रो के काम ने पकड़ी रफ्तार: ताज पूर्वी के साथ अब बसई स्टेशन पर कार्य शुरू, दस महीने में 102 पिलर का निर्माण
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed