आगरा के थाना जगदीशपुरा के मालखाने के ताले तोड़कर 25 लाख रुपये चोरी का शक एक निजी सफाईकर्मी पर है। पुलिस ने उसके घर में दबिश दी, लेकिन वो घर में नहीं मिला। सूत्रों के मुताबिक, घर से कुछ रकम बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने उसके दो भाइयों को उठा लिया। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। इसके अलावा भी 20 लोगों को पुलिस ने उठाया है। छानबीन जारी है। सफाईकर्मी के मिलने पर घटना का खुलासा हो सकता है।
{"_id":"616da4314342663afd225b1b","slug":"agra-police-station-cash-stealing-case-police-searching-for-the-sweeper","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा के थाने में 25 लाख की चोरी का मामला: पुलिस को सफाईकर्मी की तलाश, हाथ लगे अहम सबूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा के थाने में 25 लाख की चोरी का मामला: पुलिस को सफाईकर्मी की तलाश, हाथ लगे अहम सबूत
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 19 Oct 2021 12:10 AM IST
विज्ञापन
जगदीशपुरा थाने के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
आगरा: टूटी मिली थी मालखाने की खिड़की
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने थाना परिसर में शनिवार को आए लोगों की जानकारी जुटाई। इसमें थाने में काम करने वाले कर्मचारी और बाहर से शिकायत लेकर आए व्यक्ति तक शामिल थे। थाने में सफाई का काम लोहामंडी का एक सफाई कर्मचारी करता था। रविवार को वो काम पर नहीं आया था। इस पर शक गहराया। पुलिस ने उसके घर में दबिश दी, लेकिन वो मिला नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाने के बाहर खड़ी फोरेंसिक टीम की गाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
सफाई कर्मचारी के घरवाले भी कुछ नहीं बता रहे थे। इस पर पुलिस ने घर की तलाशी ली। उसके घर से नकदी बरामद हुई। नकदी के बारे में परिजन सही जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने सफाई कर्मचारी के दो भाइयों को पकड़ लिया। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की। एक भाई को दूसरी टीम लेकर चली गई। उसकी मदद से सफाई कर्मचारी की तलाश की जा रही है।
आगरा: मालखाने के पिछले गेट पर जांच करते एसपी सिटी
- फोटो : अमर उजाला
टीम को लगाया गया
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। एक सफाई कर्मचारी पर भी शक है। वह थाने में सफाई करने आता था। उसकी तलाश में टीम लगी है। कुछ सुराग मिले हैं। इन पर टीम कार्य कर रही है।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। एक सफाई कर्मचारी पर भी शक है। वह थाने में सफाई करने आता था। उसकी तलाश में टीम लगी है। कुछ सुराग मिले हैं। इन पर टीम कार्य कर रही है।
विज्ञापन
जगदीशपुरा थाने के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
ऐसे बढ़ रही पुलिस की जांच
- थाना में चोरी करने वाला जानकार ही हो सकता है। इसलिए थाने में आने वाले लोगों और कर्मचारियों की सूची तैयार की गई।
- नकदी 13 अक्तूबर को ही रेलवे ठेकेदार के घर हुई चोरी की वारदात के खुलासे में बरामद हुई थी। इसलिए चार दिन में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
- पुलिस ने बोदला-लोहामंडी मार्ग के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चेक किया। थाने का बंद गेट भी इसी मार्ग पर है। यहां पर दुकानें बनी हैं। इस गेट से आरोपी के घुसने की आशंका है।
- थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी चेक किया गया। इसमें यह देखा गया कि किसके हावभाव बदले हुए हैं। चोरी करने वाले की चालढाल भी बदली होगी।
- थाना में चोरी करने वाला जानकार ही हो सकता है। इसलिए थाने में आने वाले लोगों और कर्मचारियों की सूची तैयार की गई।
- नकदी 13 अक्तूबर को ही रेलवे ठेकेदार के घर हुई चोरी की वारदात के खुलासे में बरामद हुई थी। इसलिए चार दिन में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
- पुलिस ने बोदला-लोहामंडी मार्ग के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चेक किया। थाने का बंद गेट भी इसी मार्ग पर है। यहां पर दुकानें बनी हैं। इस गेट से आरोपी के घुसने की आशंका है।
- थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी चेक किया गया। इसमें यह देखा गया कि किसके हावभाव बदले हुए हैं। चोरी करने वाले की चालढाल भी बदली होगी।