सब्सक्राइब करें

बारिश से ताजनगरी बन गई 'तलैया': सड़क पर बहा दरिया, घर-दुकानों में भरा पानी, दिनभर जूझते रहे लोग

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 19 Oct 2021 12:06 AM IST
विज्ञापन
waterlogging in many areas of Agra due to heavy rains
बारिश से शहर का हुआ ये हाल - फोटो : अमर उजाला

नवीन आगरा और स्मार्ट सिटी के दावों की पोल बारिश जाते-जाते खोल गई। मानसून में जलभराव के बाद अफसरों ने जल निकासी की व्यवस्था में सुधार के दावे किए थे। लेकिन उन दावों की कलई भी बारिश ने खोल दी। ताजनगरी के सभी बड़े नाले मंटोला, काजीपाड़ा, महावीर, बोदला, अशोक नगर, नूरी गेट, शाही कैनाल, लंगड़े की चौकी, फ्रीगंज पूरी तरह से चोक रहे, जिसमें चमड़े की कतरनें तैर रहीं थीं। 



बिजलीघर चौराहे पर जलभराव में कतरन और कचरा तैरता मिला, जबकि नगर निगम के अफसर नालों की तलीझाड़ सफाई के दावे कर रहे थे। पानी की निकासी न होने से सड़कों, घरों और दुकानों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया, जिसे निकालने में पूरी रात लोग जुटे रहे। सड़कों पर जलभराव से लोग दिनभर जूझते रहे। इतना ही नहीं करीब 15 घंटे लगातार हुई बारिश से थाने और अस्पतालों में पानी भग गया। 

Trending Videos
waterlogging in many areas of Agra due to heavy rains
मुस्तफा क्वार्टर के घरों में भरा बारिश का पानी - फोटो : अमर उजाला

मुस्तफा क्वार्टर में घरों में घुसा पानी 
रिमझिम बारिश से ही नालों के चोक होने से घरों, दुकानों में पानी भर गया। मुस्तफा क्वार्टर में घरों के अंदर पानी भर गया। बेडरूम में बेड और सोफा आधा डूब गया। स्लैब के नीचे किचन के बर्तन और सामान पानी में डूब गए। शिवाजी मार्केट में दुकानों में पानी भर गया, वहीं राजामंडी में कपड़ा कारोबारियों की दुकानों में पानी भरने से नुकसान हो गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
waterlogging in many areas of Agra due to heavy rains
बिजलीघर अंडरपास पर जलभराव से गुजरते लोग - फोटो : अमर उजाला

इन सड़कों पर रहा जलभराव
सेंट जोंस-लोहामंडी रोड, चर्च रोड, रामनगर, सूरसदन चौराहा, नगर निगम के सामने एमजी रोड, वजीरपुरा रोड, हलवाई की बगीची, देवरी रोड, ग्वालियर रोड, कैलाशपुरी, आवास विकास कॉलोनी, राजपुर चुंगी, शमशाबाद रोड, फतेहाबाद रोड, बेसन बस्ती, लोहामंडी, तोता का ताल, अलबतिया रोड, सुभाष नगर, अवधपुरी, आजमपाड़ा, शंकरगढ़ की पुलिया, लंगड़े की चौकी, फ्रीगंज, सुल्तानगंज पुलिया फ्लाई ओवर, बल्केश्वर रोड, वाटरवर्क्स लाल मस्जिद, मदिया कटरा रोड पर दिनभर जलभराव रहा। 

waterlogging in many areas of Agra due to heavy rains
सड़कों पर बहा दरिया - फोटो : अमर उजाला
'नहीं हुई नाले की सफाई'
काजीपाड़ा की पार्षद ज्ञानवती ने कहा कि नाला पूरी तरह से चोक था, जिस वजह से सड़क पर पानी भर गया। नाले की बेरिकेडिंग न करने से कुत्ता बह गया। 90 मीटर का नाले का हिस्सा टूटा हुआ है, जिसमें कोई भी गिर सकता है। नगर निगम के अधिकारी न नाले साफ करा रहे, न बैरिकेडिंग करा रहे। 

'नालों में कतरनें भरीं'
काजीपाड़ा निवासी मनीष कुमार ने कहा कि कतरनें नालों में भरी पड़ी हैं, पर अधिकारी वह नहीं देखते। शिकायतें करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। कोई हादसा हो जाएगा तो कौन जिम्मेदारी लेगा। पहले भी यहां कई लोग नाले में बहकर जान गंवा चुके हैं। 
विज्ञापन
waterlogging in many areas of Agra due to heavy rains
दुकानों में भरा बारिश का पानी - फोटो : अमर उजाला
'व्यापारियों का नुकसान'
बिजलीघर के श्याम भोजवानी ने कहा कि दुकानों में पानी भर गया। काजीपाड़ा नाले की सफाई न होने के  कारण व्यापारी नुकसान उठा रहे हैं। इसकी भरपाई कौन करेगा। जो लापरवाह अधिकारी हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती। बारिश को दोष देना बंद करें अधिकारी। 

'सिर्फ प्रचार हो रहा, काम नहीं'
घटिया आजम खां के पार्षद शिरोमणि सिंह ने कहा कि नवीन आगरा के होर्डिंग से कुछ नहीं होता। असलियत तो बारिश ने सामने ला दी। केवल प्रचार हो रहा है, जमीन पर काम नहीं हो रहा। नगर निगम में ऐसा अब तक नहीं देखा, जब ऐसे बुरे हालात में किसी अफसर पर कोई कार्रवाई न हुई हो 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed