सब्सक्राइब करें

Agra Murder Case: पहले प्रेमिका की सहेली, फिर पति ने किए प्रीति पर चाकू से वार, तकिये से दबा दिया मुंह

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 23 May 2022 09:42 PM IST
सार

न्यू आगरा के नगला हवली में शादी के पांच महीने बाद विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमिका और सहेली हिरासत में लिया है। तीनों ने पूछताछ में हत्याकांड का खौफनाक सच उगला है। 

विज्ञापन
agra priti murder case husband stabbed wife with knife in agra
आरोपी पति उपेंद्र और प्रीति (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
loader
न्यू आगरा के नगला हवेली में प्रीति (25) की हत्या की योजना पति उपेंद्र 15 दिन से बना रहा था। इससे पहले हत्या नहीं करने पर प्रेमिका मोनिका ने उससे कहा था कि पत्नी को मार दे, नहीं तो खुद मर जाएगी। शनिवार रात को उपेंद्र ने प्रेमिका को अपने घर बुलाया। वह अपनी सहेली पल्लवी के साथ आई। रात में एक ही कमरे में रहे। तीनों ने प्रीति को सोते समय पकड़ लिया। पहले प्रेमिका की सहेली, फिर पति ने उसे चाकू से एक के बाद एक कई प्रहार किए। उसकी चीख निकलने पर तकिये से मुंह दबा दिया, जिससे वो मौत की नींद सो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रेमिका और सहेली हिरासत में है।

गांव लोहकरेरा की प्रीति की शादी 11 दिसंबर 2021 को उपेंद्र के साथ हुई थी। उपेंद्र बिजली कंपनी में ठेकेदारी करता था। उसके पिता साहब सिंह ने रविवार की सुबह पुलिस को फोन किया था। बताया था कि बेटे ने बहू की हत्या कर दी है। उसके साथ कमरे में दो युवतियां भी थीं। पुलिस के आने से पहले दोनों भाग गई थीं। पुलिस ने आरोपी पति उपेंद्र को हिरासत में लिया था। उसने पूछताछ में हत्या करना कबूल कर लिया। उसने अपनी प्रेमिका न्यू आगरा क्षेत्र निवासी मोनिका भारद्वाज और उसकी सहेली पल्लवी उर्फ पल्लो के भी शामिल होने की बात कही।
Trending Videos
agra priti murder case husband stabbed wife with knife in agra
आरोपी उपेंद्र - फोटो : अमर उजाला

प्रेमिका से बोला था, घर आ जा, अब तेरे सामने ही पत्नी को मारूंगा

सीओ हरीपर्वत एएसपी सत्य नारायण ने बताया कि उपेंद्र से पूछताछ के बाद पता चला कि वह मोनिका से छह साल से प्यार करता है। मगर, घरवालों ने उसकी शादी जबरन प्रीति से करा दी। इस पर मोनिका से कहा था कि वह जल्द तलाक दे देगा। मगर, ऐसा नहीं कर सका। इस पर प्रेमिका नाराज हो गई थी। इसको लेकर उनका कई बार विवाद भी हो गया था। 15 दिन पहले उपेंद्र ने पत्नी की हत्या की योजना बनाई। उसने प्रेमिका को भी इस बारे में बता दिया। शनिवार रात को उपेंद्र ने मोनिका को फोन किया। कहा कि घर आ जा, अब पत्नी को उसके सामने ही मारेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
agra priti murder case husband stabbed wife with knife in agra
घर के बाहर खड़े पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग - फोटो : अमर उजाला

प्रीति चीखती रही, करते रहे वार

पुलिस ने मोनिका और पल्लवी को भी हिरासत में ले लिया है। उनसे प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि दोनों रात के 11:30 बजे उपेंद्र के घर के बाहर आ गए थे। एक घंटे घर के सामने ही बाड़े में रुके रहे। बाद में उपेंद्र ने दोनों को अपने कमरे में ले लिया। उसकी पत्नी प्रीति दूसरे कमरे में सोती थी। उपेंद्र उसके गहरी नींद में होने का इंतजार करने लगा। रात तकरीबन 3:30 बजे वह उसके कमरे में गया। तभी पल्लवी भी पीछे से पहुंच गई। उसे लग रहा था कि उपेंद्र पत्नी को मारेगा नहीं। इसलिए उसने चाकू उससे लेकर खुद प्रीति की गर्दन पर प्रहार करने शुरू कर दिए। 
agra priti murder case husband stabbed wife with knife in agra
हत्याकांड की जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
प्रीति चीखने लगी। उसने चाकू पकड़ भी लिया। जान बचाने के लिए संघर्ष करने लगी। इससे उसके हाथ में भी चाकू लग गए। यह देखकर उपेंद्र ने चाकू लेकर पत्नी पर प्रहार करने शुरू कर दिए। पल्लवी ने प्रीति के पैर पकड़ लिए, जबकि मोनिका ने हाथ। इसके बाद उपेंद्र ने तकिये से प्रीति का मुंह दबा दिया। वह छटपटाने लगी। कुछ देर बाद उसका हिलना डुलना बंद हो गया। मोनिका और पल्लवी जाने वाली थीं, तभी उपेंद्र के पिता आ गए। उन्होंने दोनों को देख लिया। प्रीति की गर्दन पर चार और हाथों की हथेली पर चार निशान चाकू के प्रहार के मिले हैं।
विज्ञापन
agra priti murder case husband stabbed wife with knife in agra
मृतका प्रीति का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
पत्नी ने जोड़े थे हाथ, कहा था खुद ही मर जाऊंगी
प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि उपेंद्र जब प्रीति पर चाकू से प्रहार कर रहा था, तब वो जाग गई थी। तीनों को देखने के बाद हाथ जोड़ने लगी। वह कह रही थी कि मुझे मत मारो। खुद ही मर जाऊंगी। मगर, कोई नहीं माना। उस पर चाकू से प्रहार करते रहे। उसने चाकू पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अपनी जान नहीं बचा सकी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed