क्रिसमस या नए साल के मौके पर ताजमहल का दीदार करने आगरा आ रहे हैं तो पहले ही ऑनलाइन टिकट खरीद कर आएं, क्योंकि 24 दिसंबर से एक जनवरी के बीच पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ताजमहल में सैलानियों के सैलाब के बीच अगर टिकट और सुरक्षा जांच की लंबी-लंबी कतारों से बचना है तो पहले ही ऑनलाइन टिकट खरीद लें। वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शनिवार और रविवार को कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। अन्य स्मारकों से ताजमहल पर कर्मचारियों को ड्यूटी लगाया गया है।
ताजमहल पर ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था है, लेकिन ऑनलाइन टिकट लेने से टिकट काउंटर की भीड़ से पर्यटक बच सकेंगे। वह ऑफलाइन टिकट से केवल टोकन के जरिए टर्न स्टाइल गेट से प्रवेश मिलता है, जबकि ऑनलाइन टिकट से मोबाइल के जरिए स्कैनिंग कर अलग कतार से प्रवेश दिया जाता है। इसमें कम समय लगता है। भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त कर्मचारी मोबाइल स्कैनिंग के लिए लगा दिए जाते हैं।
ताजमहल पर ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था है, लेकिन ऑनलाइन टिकट लेने से टिकट काउंटर की भीड़ से पर्यटक बच सकेंगे। वह ऑफलाइन टिकट से केवल टोकन के जरिए टर्न स्टाइल गेट से प्रवेश मिलता है, जबकि ऑनलाइन टिकट से मोबाइल के जरिए स्कैनिंग कर अलग कतार से प्रवेश दिया जाता है। इसमें कम समय लगता है। भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त कर्मचारी मोबाइल स्कैनिंग के लिए लगा दिए जाते हैं।