यमुना एक्सप्रेसवे की सुरक्षा में बदमाशों ने सेंध लगा दी है। पिछले एक महीने के अंदर बदमाश एक्सप्रेसवे पर तैनात गार्डों से मारपीट कर सीसीटीवी कैमरों में लगी 10 लाख रुपये की 24 बैटरियां लूट चुके हैं। साथ ही दिशा बताने वाले 17 साइन बोर्ड भी काटकर चुरा ले गए। लगातार हुई लूट की घटनाओं से एक्सप्रेसवे की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सभी मामलों में खंदौली टोल अधिकारी ने आगरा के थाना खंदौली में तहरीर दी है।
टोल प्लाजा इंचार्ज रिटायर्ड मेजर मनीष ने बताया कि सभी घटनाएं 15 किलोमीटर के क्षेत्र में हुई हैं। 31 नवंबर की रात 160 किलोमीटर पर तैनात गार्ड प्रेम सिंह को बदमाशों ने तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। मारपीट के बाद बदमाश सीसीटीवी कैमरों की 80 हजार की कीमत की चार बैटरियां लूटकर फरार हो गए। जबकि घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस की डायल 100 मौजूद थी।
यमुना एक्सप्रेसवे की सुरक्षा में सेंध: सीसीटीवी की 10 लाख रुपये की बैटरियां चोरी, साइनबोर्ड भी काट ले गए चोर
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 08 Dec 2022 02:30 PM IST
विज्ञापन

