सब्सक्राइब करें

यमुना एक्सप्रेसवे की सुरक्षा में सेंध: सीसीटीवी की 10 लाख रुपये की बैटरियां चोरी, साइनबोर्ड भी काट ले गए चोर

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 08 Dec 2022 02:30 PM IST
विज्ञापन
CCTV batteries worth Rs 10 lakh stolen and signboards also cut by thieves on Yamuna Expressway
यमुना एक्सप्रेसवे की सुरक्षा में सेंध - फोटो : अमर उजाला
loader
यमुना एक्सप्रेसवे की सुरक्षा में बदमाशों ने सेंध लगा दी है। पिछले एक महीने के अंदर बदमाश एक्सप्रेसवे पर तैनात गार्डों से मारपीट कर सीसीटीवी कैमरों में लगी 10 लाख रुपये की 24 बैटरियां लूट चुके हैं। साथ ही दिशा बताने वाले 17 साइन बोर्ड भी काटकर चुरा ले गए। लगातार हुई लूट की घटनाओं से एक्सप्रेसवे की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सभी मामलों में खंदौली टोल अधिकारी ने आगरा के थाना खंदौली में तहरीर दी है।

टोल प्लाजा इंचार्ज रिटायर्ड मेजर मनीष ने बताया कि सभी घटनाएं 15 किलोमीटर के क्षेत्र में हुई हैं। 31 नवंबर की रात 160 किलोमीटर पर तैनात गार्ड प्रेम सिंह को बदमाशों ने तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। मारपीट के बाद बदमाश सीसीटीवी कैमरों की 80 हजार की कीमत की चार बैटरियां लूटकर फरार हो गए। जबकि घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस की डायल 100 मौजूद थी। 
Trending Videos
CCTV batteries worth Rs 10 lakh stolen and signboards also cut by thieves on Yamuna Expressway
सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर - फोटो : अमर उजाला
29 नवंबर की रात थाना एत्मादपुर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के 165 किलोमीटर पर 60 हजार रुपये कीमत की तीन बैटरियां चोरी हो गईं। यहा कंपनी का कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। 19 नवंवर की रात खंदौली के इंटरचेंज से 85 हजार रुपये कीमत की चार बैटरियां चोरी हो गईं। पास ही कंपनी का गार्ड और कुछ दूरी पर पुलिस मौजूद थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
CCTV batteries worth Rs 10 lakh stolen and signboards also cut by thieves on Yamuna Expressway
सीसीटीवी कैमरों की बैटरियां चोरी - फोटो : अमर उजाला
सात दिसंबर को 163 किलोमीटर पर गार्ड विक्रम मौजूद था। उसी समय तीन बाइकों पर छह लोग आए और गार्ड से मारपीट कर बैटरियां चोरी कर फरार हो गए, जिसकी सूचना गार्ड ने डायल 100 पर दी थी। उसी रात मथुरा के थाना राया पर पुल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों की चार बैटरियां चोरी हो गईं। यहां कोई गार्ड नहीं था। सीसीटीवी कैमरे भी खराब थे। थाना यमुनापार क्षेत्र में स्थित गार्ड तैनात था। कुछ देर के लिए वह खाना खाने चला गया, जब लौटा तो चार बैटरियां चोरी हो चुकी थीं।
CCTV batteries worth Rs 10 lakh stolen and signboards also cut by thieves on Yamuna Expressway
थाना खंदौली में दर्ज हुआ है मुकदमा - फोटो : अमर उजाला
बेखौफ चोर एक्सप्रेसवे पर लगे साइन बार्ड को भी काट कर ले गए। टोल प्लाजा इंचार्ज मनीष ने बताया कि खंदौली और थाना बलदेव के बीच 17 किलोमीटर के दायरे में लगे 17 साइनबोर्ड जोकि दिशा बताने के लिए लगाए गए थे। चोर कटर से काटकर उन्हें भी चोरी कर ले गए। एक साइनबोर्ड की कीमत 17 हजार रुपये बताई गई है। उन्होंने बताया कि सभी मामलों में उन्होंने अलग-अलग थानों में तहरीर दी है, लेकिन किसी भी जगह मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
विज्ञापन
CCTV batteries worth Rs 10 lakh stolen and signboards also cut by thieves on Yamuna Expressway
यमुना एक्सप्रेसवे - फोटो : अमर उजाला
यमुना एक्सप्रेसवे पर लूटपाट और चोरी की वारदात भी बढ़ती जा रही है। टोल प्लाजा इंचार्ज ने बताया कि अधिकारियों ने शुरुआत में ही एक्सप्रेसवे की सुरक्षा के लिए चौकी टोल प्लाजा चौकी बनाई थी। बाद में इसे थाने से कनेक्ट कर दिया गया। थाना क्षेत्र के करीब 16 गांव इस चौकी से जोड़ दिए गए, जिससे चौकी पुलिस दूसरे कामों मे लगी रहती है। एक्सप्रेसवे पर कोई ध्यान नहीं देती। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed