तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है
मगर ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावा किताबी है।
मशहूर कवि अदम गोंडवी की यह रचना आगरा के वायु प्रदूषण पर एकदम सटीक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में बृहस्पतिवार को आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 149 और छह जगह लगे ऑटोमेटिक स्टेशनों में एक्यूआई 100 से 189 के बीच रहा। आंकड़ों के इस फर्जीवाड़े की पोल शहर के 39 चौराहों पर लगे पर्यावरण सेंसरों ने खोल दी। इन सेंसरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया। दिवाली के बाद से शहर में एक्यूआई 300 के पार है, जबकि आधिकारिक समीर एप पर यह 80 से 150 के बीच ही बना हुआ है।
बृहस्पतिवार को शहर में स्मॉग की घनी चादर छाई रही। मौसम विज्ञानियों ने इसे कोहरा नहीं, बल्कि स्मॉग करार दिया। स्मॉग की घनी चादर के बाद भी शहर में रोहता की वायु गुणवत्ता दिनभर 100 के नीचे रही जो मानसून की तरह दर्ज की गई, जबकि स्मार्ट सिटी के उपकरणों में यह 408 दर्ज की गई। आंकड़ों से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद आगरा स्मार्ट सिटी के पर्यावरण सेंसर और उपकरणों की रिपोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
{"_id":"6736cda44b00d101a909bdb2","slug":"game-in-aqi-a-blanket-of-smog-agra-s-air-hidden-in-the-fog-of-fake-data-2024-11-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"एक्यूआई में खेल: स्मॉग की छाई चादर, फर्जी आंकड़ों की धुंध में छिपी आगरा की हवा; ये तस्वीरें कर देंगी हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक्यूआई में खेल: स्मॉग की छाई चादर, फर्जी आंकड़ों की धुंध में छिपी आगरा की हवा; ये तस्वीरें कर देंगी हैरान
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 15 Nov 2024 09:57 AM IST
सार
आगरा में बृहस्पतिवार को छाई स्मॉग की घनी चादर, जबकि सरकारी आंकड़ों में हवा बेहतर दिखाई जा रही है। आगरा के 39 चौराहों पर लगे पर्यावरण सेंसर का खुलासा। शहर में 300 से 400 के बीच एक्यूआई।
विज्ञापन

आगरा में स्मॉग की चादर
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

आगरा में स्मॉग की चादर
- फोटो : अमर उजाला
शहर के चौराहों पर एक्यूआई ये रहा
चौराहा एक्यूआई
आईएसबीटी 410
सुल्तानपुरा 408
राजेश्वर मंदिर 413
धूलियागंज 407
पुरानी मंडी 385
संजय प्लेस 373
स्टेट बैंक 398
तहसील चौराहा 307
छीपीटोला 390
राजामंडी 369
आईसीसीसी 390
नामनेर 349
चौराहा एक्यूआई
आईएसबीटी 410
सुल्तानपुरा 408
राजेश्वर मंदिर 413
धूलियागंज 407
पुरानी मंडी 385
संजय प्लेस 373
स्टेट बैंक 398
तहसील चौराहा 307
छीपीटोला 390
राजामंडी 369
आईसीसीसी 390
नामनेर 349
विज्ञापन
विज्ञापन

जहरीली धुंध की चपेट में आगरा
- फोटो : अमर उजाला, आगरा
सीपीसीबी के सरकारी आंकड़ों में हवा ऐसी
जगह एक्यूआई
मनोहरपुर 189
रोहता 100
संजय प्लेस 166
आवास विकास 152
शाहजहां पार्क 134
शास्त्रीपुरम 167
जगह एक्यूआई
मनोहरपुर 189
रोहता 100
संजय प्लेस 166
आवास विकास 152
शाहजहां पार्क 134
शास्त्रीपुरम 167

आगरा रोड पर छायी धुंध में लाइट जलाकर चलते वाहन
- फोटो : संवाद
एक ही इमारत, प्रदूषण का आंकड़ा अलग
नगर निगम की छत पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का संयुक्त ऑटोमेटिक स्टेशन लगा है। बृहस्पतिवार को इस स्टेशन का एक्यूआई शाम 6 बजे 166 दर्ज किया गया। इसी स्टेशन के ठीक नीचे आगरा स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) सेंटर पर स्मार्ट सिटी के पर्यावरण उपकरण में शाम 6 बजे ही एक्यूआई 390 दर्ज किया गया।
नगर निगम की छत पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का संयुक्त ऑटोमेटिक स्टेशन लगा है। बृहस्पतिवार को इस स्टेशन का एक्यूआई शाम 6 बजे 166 दर्ज किया गया। इसी स्टेशन के ठीक नीचे आगरा स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) सेंटर पर स्मार्ट सिटी के पर्यावरण उपकरण में शाम 6 बजे ही एक्यूआई 390 दर्ज किया गया।
विज्ञापन

AQI of Agra
- फोटो : अमर उजाला
ताज पर भी आंकड़े अलग-अलग
ताजमहल के पास पुरानी मंडी में आगरा स्मार्ट सिटी ने एक्यूआई 385 बताया तो पुरानी मंडी पर शाहजहां पार्क में लगे यूपीपीसीबी के ऑटोमेटिक स्टेशन पर एक्यूआई 134 दर्ज किया गया। आंकड़ों में तीन गुने का यह फर्क लोगों को उलझा रहा है, जबकि उनके मोबाइल फोन पर गूगल के जरिए आ रही एयर क्वालिटी रिपोर्ट में भी यह आंकड़ा 385 के करीब ही बना रहा। इसीलिए सरकारी आंकड़ों पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।
ताजमहल के पास पुरानी मंडी में आगरा स्मार्ट सिटी ने एक्यूआई 385 बताया तो पुरानी मंडी पर शाहजहां पार्क में लगे यूपीपीसीबी के ऑटोमेटिक स्टेशन पर एक्यूआई 134 दर्ज किया गया। आंकड़ों में तीन गुने का यह फर्क लोगों को उलझा रहा है, जबकि उनके मोबाइल फोन पर गूगल के जरिए आ रही एयर क्वालिटी रिपोर्ट में भी यह आंकड़ा 385 के करीब ही बना रहा। इसीलिए सरकारी आंकड़ों पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।