फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला अनूप के लोगों के लिए शनिवार सुबह आम दिनों की तरह नहीं थी। एक ही परिवार के छह लोगों सहित आठ लोगों की मौत के कारण शुक्रवार से ही नगला अनूप में मातमी सन्नाटा था। शुक्रवार रात तकरीबन एक बजे एंबुलेंस से छह शव पहुंचे। शवों के गांव पहुंचते ही चीखपुकार मच गई। सैकड़ों की संख्या में लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच गए।
{"_id":"617422dfd0c60764782637ba","slug":"haryana-road-accident-five-people-of-a-family-cremated-in-firozabad","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फिरोजाबाद में एक साथ जलीं पांच चिताएं: हरियाणा के बहादुरगढ़ हादसे में खत्म हो गया था पूरा परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजाबाद में एक साथ जलीं पांच चिताएं: हरियाणा के बहादुरगढ़ हादसे में खत्म हो गया था पूरा परिवार
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 23 Oct 2021 08:38 PM IST
विज्ञापन
एक साथ जलीं पांच चिताएं
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
बहादुरगढ़ हादसा: कार के परखच्चे गए थे
- फोटो : अमर उजाला
गांव नगला अनूप निवासी शिवकुमार का परिवार हरियाणा के बहादुरगढ़ में शुक्रवार को बादली-गुरुग्राम मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में शिवकुमार, उनकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र मनोज, पुत्रवधू रूबी, पुत्री खुशबू, नातिन वंशिका, प्रांशू और पल्लेदार बबलू शामिल है। इस हादसे ने गांव नगला के लोगों को झकझोर कर रख दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मासूम वंशिका के शव को दफनाया गया
- फोटो : अमर उजाला
गांव में दफनाया गया वंशिका का शव
एक साथ पांच शवों का अंतिम संस्कार किया गया तो पीड़ित परिवार की छह माह की वंशिका के शव को गांव के बाहर दफना दिया गया। सोनी के बेटे प्रांशु का शव का अंतिम संस्कार बसई मोहम्मदपुर के गांव गाजीपुर में किया गया। वहीं पल्लेदार बबलू के शव को उसका भाई दिल्ली से बिहार ले गया।
एक साथ पांच शवों का अंतिम संस्कार किया गया तो पीड़ित परिवार की छह माह की वंशिका के शव को गांव के बाहर दफना दिया गया। सोनी के बेटे प्रांशु का शव का अंतिम संस्कार बसई मोहम्मदपुर के गांव गाजीपुर में किया गया। वहीं पल्लेदार बबलू के शव को उसका भाई दिल्ली से बिहार ले गया।
एक साथ हुआ पांच मृतकों का अंतिम संस्कार
- फोटो : अमर उजाला
अंतिम संस्कार में सांसद डॉ. चंद्रसैन जादौन, महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी, एसडीएम विवेक मिश्र, सीओ सिरसागंज कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष सिरसागंज आजाद पाल सिंह, विजय प्रताप यादव उर्फ छोटू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव, सिरसागंज नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे, ग्राम प्रधान अभिषेक कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।
विज्ञापन
अंतिम संस्कार में शामिल हुए जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
सांसद ने दिया मदद का भरोसा
सांसद फिरोजाबाद डॉ. चंद्रसेन जादौन ने मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। सपा के विजेंद्र सिंह ठेकेदार ने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों को पचास-पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद करे। एडीएम सिरसागंज विवेक कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारे द्वारा आर्थिक मदद दिलवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।