सब्सक्राइब करें

महंगाई के विरोध में पलटी सपा की बैलगाड़ी: पूर्व सांसद अक्षय यादव गिरने से बचे, बैलों की जान पर बन आई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 23 Oct 2021 05:59 PM IST
विज्ञापन
Samajwadi party bullock cart overturned during protest against inflation in firozabad
ओवरलोड होने के कारण पलटी बैलगाड़ी - फोटो : अमर उजाला

फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में महंगाई के विरोध में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान ऐसी घटना हुई, जिससे अफरातफरी मच गई। 



दरअसल, जुलूस में शामिल एक बैलगाड़ी पर पूर्व सांसद समेत कई कार्यकर्ता सवार थे। ओवरलोड होने के कारण बैलगाड़ी अचानक पीछे पलट गई, जिससे बैल हवा में लटक गए। पीछे बैठे कई कार्यकर्ता जमीन पर गिर गए, लेकिन पूर्व सांसद ने खुद को संभाल लिया। वजन कम होने पर चालक ने किसी तरह बैलगाड़ी को संभाला। 



इसके बाद पूर्व सांसद पैदल ही जुलूस में शामिल हुए। जुलूस सुभाष तिराहे से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए रसूलपुर थाने पर समाप्त हुआ। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार को सौंपा गया।

Trending Videos
Samajwadi party bullock cart overturned during protest against inflation in firozabad
बैलगाड़ी पर सवार पूर्व सांसद व सपा कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला
सपा कार्यकर्ता सुभाष तिराहे पर पैदल मार्च निकालने को सुबह 10 बजे से एकत्रित होना शुरू हो गए थे। साढ़े 11 बजे करीब पूर्व सांसद अक्षय यादव के आगमन के साथ पैदल मार्च प्रारंभ हुआ। जुलूस में सबसे आगे युवा सपाई नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Samajwadi party bullock cart overturned during protest against inflation in firozabad
सपा ने किया विरोध प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
महंगाई के विरोध में निकाले गए जुलूस में सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव के साथ जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चंचल, एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, पूर्व एमएलसी डॉ.असीम यादव, पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा समेत कई नेता शामिल हुए। 
 
Samajwadi party bullock cart overturned during protest against inflation in firozabad
फिरोजाबाद: बैलगाड़ी पर सवार पूर्व सांसद अक्षय यादव - फोटो : अमर उजाला
सपा नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च सुभाष तिराहे से शुरू होकर बस स्टैंड, नगर निगम के सामने से होते हुए गांधीपार्क चौराहे पर पहुंचे। छिंगामल का बाग, संत तिराहा, सिनेमा चौराहा के साथ सदर बाजार, घंटाघर, इमामबाड़ा चौराहा,नाले की पुलिया, नालबंद चौराहा, रसूलपुर होते हुए थाने पर जाकर जुलूस समाप्त हुआ। 
विज्ञापन
Samajwadi party bullock cart overturned during protest against inflation in firozabad
सपा ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
पूर्व सांसद अक्षय यादव ने कहा कि भाजपा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार के गरीबों, मजदूरों, युवा एवं व्यापारियों की कोई चिंता नहीं है। किसान परेशान है। उन्होंने ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। जुलूस में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, डीपी यादव, जिला उपाध्यक्ष योगेश गर्ग, हाकिम सिंह, सुमन देवी सविता, महानगर अध्यक्ष जर्रार अहमद राजू, पप्पू यादव, यतींद्र समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed