{"_id":"6979ba1f9fc86c5dd00ee6e3","slug":"hr-manager-murder-lover-confession-revealed-he-bought-knife-and-brought-it-to-office-he-also-cut-camera-wiring-2026-01-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: ऑफिस में चाकू पहले ही लाकर रखा, कैमरों की वायरिंग भी काटी, प्रेमी ने सुनाई HR मैनेजर के कत्ल की पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ऑफिस में चाकू पहले ही लाकर रखा, कैमरों की वायरिंग भी काटी, प्रेमी ने सुनाई HR मैनेजर के कत्ल की पूरी कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:29 PM IST
सार
आगरा की ट्रांस यमुना की रहने वाली एचआर मैनेजर युवती की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी ने पहले ही ऑफिस में चाकू लाकर रखा और सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग भी काट दी थी। युवती का सिर नहीं मिला है। आरोपी को जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
HR manager murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
आगरा के संजय पैलेस स्थित कंपनी की एचआर मैनेजर मिंकी की हत्या का प्लान आरोपी विनय राजपूत ने घटना से पांच दिन पहले ही बना लिया था। उसने ऑफिस में चाकू लाकर रखा और सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग भी काट दी थी। मिंकी के ऊपर चाकू से आठ से अधिक वार किए थे। पुलिस ने धड़ बरामद कर लिया था लेकिन सिर नहीं मिल सका है।
Trending Videos
मिंकी शर्मा की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सिर काटकर की गई थी मिंकी की हत्या
23 जनवरी को मिंकी घर से भाई की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकली थी। इसके बाद लौटी नहीं। परिजन की सूचना पर पुलिस ने तलाश की। उसका शव जवाहर पुल पर प्लास्टिक के बोरे में मिला था। उसकी सिर काटकर हत्या की गई थी।
23 जनवरी को मिंकी घर से भाई की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकली थी। इसके बाद लौटी नहीं। परिजन की सूचना पर पुलिस ने तलाश की। उसका शव जवाहर पुल पर प्लास्टिक के बोरे में मिला था। उसकी सिर काटकर हत्या की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विनय राजपूत की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मिंकी से मन ही मन नफरत करने लगा था आरोपी
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी विनय राजपूत ने पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि मिंकी किसी और से भी फोन पर बात करती है। उसने उसे मना किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। इस कारण वह उससे मन ही मन नफरत करने लगा था।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी विनय राजपूत ने पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि मिंकी किसी और से भी फोन पर बात करती है। उसने उसे मना किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। इस कारण वह उससे मन ही मन नफरत करने लगा था।
मिंकी शर्मा के ऑफिस में जांच के लिए पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटना वाले दिन प्रेमी ने मिंकी को ऑफिस बुलाया
17 जनवरी को चाकू लाकर आफिस में रख दिया। एक दिन पहले सीसीटीवी कैमरों के तार हटा दिए। घटना वाले दिन उसने मिंकी को ऑफिस बुलाया। मिंकी उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रही थी। कह रही थी कि उसे भाई की शादी के लिए रुपयों की जरूरत थी। उसने मना कर दिया था।
17 जनवरी को चाकू लाकर आफिस में रख दिया। एक दिन पहले सीसीटीवी कैमरों के तार हटा दिए। घटना वाले दिन उसने मिंकी को ऑफिस बुलाया। मिंकी उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रही थी। कह रही थी कि उसे भाई की शादी के लिए रुपयों की जरूरत थी। उसने मना कर दिया था।
विज्ञापन
मिंकी शर्मा की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मिंकी के पेट, हाथ और पैर पर चाकू से किया हमला
इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। वह चाकू निकाल लाया। यह देखकर मिंकी ने चाकू को पकड़ लिया। उसकी गर्दन पर चाकू अचानक लग गया, जिससे वह गिर गई। इसके बाद आरोपी ने मिंकी के पेट, हाथ और पैर पर चाकू मारे। मरने पर शव को बोरे में रखने के कारण मिंकी के सिर को काटकर धड़ से अलग कर दिया था।
इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। वह चाकू निकाल लाया। यह देखकर मिंकी ने चाकू को पकड़ लिया। उसकी गर्दन पर चाकू अचानक लग गया, जिससे वह गिर गई। इसके बाद आरोपी ने मिंकी के पेट, हाथ और पैर पर चाकू मारे। मरने पर शव को बोरे में रखने के कारण मिंकी के सिर को काटकर धड़ से अलग कर दिया था।
