पीईटी (प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा के अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ने से शनिवार को ताजमहल पर पूरे दिन भारी भीड़ रही। सुबह से ही सैलानियों का सैलाब उमड़ आया। पुलिस, सीआईएसएफ और एएसआई कर्मचारी पूरे दिन जूझते रहे। देश के कोने-कोने से आए सैलानियों को ताज पर टिकट खरीदने में ही एक घंटे से ज्यादा का समय लगा, जबकि प्रवेश के लिए दो घंटे तक वह सुरक्षा जांच कतार में रहे। प्रवेश और टिकट की कतारें इतनी लंबी थीं कि नीम तिराहे तक पहुंच गईं। गेट पर भारी भीड़ के दबाव के कारण कई बच्चे दब गए तो कइयों को कंधे पर बैठाकर रेलिंग के पार किया गया। विदेशी सैलानियों के प्रवेश की कतार अलग है, पर वह भी भीड़ के कारण घंटों में प्रवेश कर सके। ताजमहल पर शनिवार सुबह से शाम तक 33,145 पर्यटकों ने टिकट खरीदकर प्रवेश किया। इनमें से टिकट काउंटर पर 17,272 पर्यटक तो ऑनलाइन 15,873 ने टिकट लिया।
Taj Mahal: ताज के दीदार को उमड़ी पर्यटकों की भीड़, एक घंटे में मिला टिकट... दो घंटे में प्रवेश, देखें तस्वीरें
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 15 Oct 2022 10:06 PM IST
विज्ञापन

