नवोदय छात्रा की मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को नवोदय विद्यालय में तीन पूर्व छात्राओं से पूछताछ की। ये छात्राएं मृतका के साथ पढ़ती थीं। शुक्रवार को परिजनों के साथ पहुंची इन छात्राओं से एसआईटी ने चार घंटे तक जानकारी जुटाई। इस दौरान क्राइम सीन पर भी फोरेंसिक टीम व एक्सपर्ट छानबीन करते रहे। शुक्रवार को एसआईटी सुबह 11 बजे विद्यालय पहुंची। यहां पहले से ही मृतका के साथ पढने वाली तीन छात्राओं को बुलाया गया था। उनसे एसआईटी ने छात्रा के बारे में जानकारी जुटाई। एसआईटी ने ये भी जानने की कोशिश की कि छात्रा पढ़ाई में कैसी थी, घटना से पहले उसका बर्ताव कैसा था। साथ ही घटना के दिन को लेकर भी एसआईटी ने छात्राओं से सवाल जवाब किए। करीब चार घंटों तक एसआईटी ने उनसे गहन पूछताछ की। इस पर एसआईटी के कुछ सदस्य हॉस्टल व अन्य परिसर में छानबीन करते रहे। कुछ स्कूल स्टाफ से भी इस बीच पूछताछ की गई।
मैनपुरी छात्रा की मौत का मामला: तीन पूर्व छात्राओं से एसआईटी की चार घंटे पूछताछ, स्टूल पर चढ़कर कुंडे में बांधा कपड़ा
शुक्रवार को छानबीन के दौरान गर्ल्स हॉस्टल में एसआईटी को एक गैस का पाइप मिला। लगभग एक मीटर लंबे इस पाइप को फोरेंसिक टीम की मदद से सील कर कब्जे में लिया गया। एसआईटी ने इस पर लगे फिंगरप्रिंट व अन्य जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है। वहीं पूर्व में छात्रा के बिस्तर और सामान से लिए गए सैंपल भी थाने से जांच के लिए भेजे गए।
एसआईटी शुक्रवार को जब नवोदय जांच करने पहुंची तो उनके साथ तीन नए चेहरे नजर आए। सूत्रों के अनुसार जांच में मदद के लिए इन तीन अधिकारियों को बाहर से बुलाया गया था। जांच के दौरान इन अधिकारियों ने भोगांव थाने में रखे उस स्टूल को मंगवाया, जो छात्रा के फंदे के नीचे मिला था। स्टूल पर चढ़कर एसआईटी ने कुंडे में कपड़ा बांधकर देखा।
शाम को भोगांव थाने पहुंची एसआईटी
भोगांव। छात्रा की मौत का राज जानने में जुटी एसआईटी दिन रात काम में लगी हुई है। इसी के चलते शुक्रवार शाम को सवा सात बजे के करीब एसआईटी सदस्य थाना भोगांव पहुंचे। उन्होंने पहुंचते ही कार्यालय में बैठे पुलिसकर्मी व अन्य लोगों को बाहर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रा की कथित हत्या से जुड़े अभिलेख खंगाले। देर शाम तक एसआईटी यहां मौजूद रही।
छात्रा के माता-पिता की भी एसआईटी कराएगी डीएनए जांच, लिया सैंपल
नवोदय विद्यालय की छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की जांच कर रही एसआईटी ने छात्रा के माता-पिता का भी डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया है। शुक्रवार को चौथे दिन कुल 19 लोगों के सैंपल डीएनए जांच के लिए एकत्रित किए गए। छात्रा की मौत का राज जानने के लिए अब एसआईटी पूरी तरह डीएनए जांच पर ही केंद्रित हो गई। बीते चार दिनों से लगातार संदिग्धों के डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे थे। इसी बीच एसआईटी ने चौंकाते हुए छात्रा के माता-पिता का भी डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया है। ट्रांजिस्ट हॉस्टल स्थित कैंप कार्यालय पर छात्रा के माता-पिता का सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया। शुक्रवार को कुल 19 संदिग्धों के सैंपल डीएनए जांच के लिए एकत्रित किए गए। इसके साथ ही अब तक लिए गए कुल सैंपल की संख्या 147 हो गई है। सभी सैंपल अब तक जांच के लिए नहीं भेजे गए हैं। इससे साफ है कि अभी और लोगों के भी डीएनए सैंपल लिए जाएंगे। एसआईटी ने डीएनए जांच के लिए आने वाले लोगों से पूछताछ भी की। सुबह से लेकर शाम तक पूछताछ और सैंपल कलेक्ट करने का काम चलता रहा।
