{"_id":"606da966052c070b933c949a","slug":"mathura-police-active-on-yamuna-expressway-bus-loot-case","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लूट: खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, वारदात के बाद ताबड़तोड़ दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लूट: खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, वारदात के बाद ताबड़तोड़ दबिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Wed, 07 Apr 2021 06:18 PM IST
विज्ञापन

मथुरा में बस लूटकांड के आरोपियों के स्कैच जारी हुए
- फोटो : अमर उजाला

यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस हाईजैक कर यात्रियों से लूटपाट के मामले में पुलिस ने 21 संदिग्धों को उठाया है। हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा से उठाए गए अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। फिलहाल पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस लूट की वारदात का खुलासा करके लुटेरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। बता दें कि पांच अप्रैल की रात 12.30 बजे एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन पर स्लीपर बस को हाईजैक करके नकाबपोश बदमाशों ने 20 यात्रियों से 1.66 लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए थे। एक्सप्रेस-वे पर हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई थी।
Trending Videos

एडीजी ने दिए बस लूटकांड के खुलासे के निर्देश
- फोटो : अमर उजाला
एडीजी, आईजी और एसएसपी समेत सभी अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी जुटाई। खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गईं। एसपी देहात के नेतृत्व में जुटी इन टीमों ने हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा से करीब 21 संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की है। इन सभी का आपराधिक रिकॉर्ड तो है, वहीं इनमें से कई शातिर अपराधी भी हैं। माना जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे पर लूट में शामिल मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ के बदमाश शामिल हो सकते हैं। हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इतना जरूर है कि पुलिस के हाथ बहुत कुछ लगा है। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

एक्सप्रेसवे पर बस में हुई लूट के बाद पूछताछ करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
एक ही गैंग की वारदात तो नहीं एक्सप्रेस-वे, छाता-राया लूट
एक्सप्रेसवे पर बस हाईजैक करके सवारियों से लूटपाट की वारदात से पहले छाता और राया में भी लूट हुई। सोमवार की रात छाता में हथियार के बल पर कार लूटी गई तो राया में भी बाइक और नकदी लूटी गई। एक्सप्रेस-वे समेत तीनों लूट की वारदातों को अंजाम एक गैंग ने तो नहीं दिया। पुलिस इस एंगल को लेकर भी जुटी हुई है।
एक्सप्रेसवे पर बस हाईजैक करके सवारियों से लूटपाट की वारदात से पहले छाता और राया में भी लूट हुई। सोमवार की रात छाता में हथियार के बल पर कार लूटी गई तो राया में भी बाइक और नकदी लूटी गई। एक्सप्रेस-वे समेत तीनों लूट की वारदातों को अंजाम एक गैंग ने तो नहीं दिया। पुलिस इस एंगल को लेकर भी जुटी हुई है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस
- फोटो : अमर उजाला
एक्सप्रेसवे लूट के खुलासे में जुटे एसपी देहात श्रीशचंद छाता और राया की लूट की वारदातों का कनेक्शन जोड़कर ही आगे बढ़ रहे हैं। उनका मानना है कि हो सकता है यह लूट एक ही गैंग ने की हो। फिलहाल पुलिस की टीमें तीनों लूट के खुलासे में जुटी हैं, पर एक्सप्रेस-वे की वारदात पर फोकस पूरा बना रखा है। पुलिस का मानना है कि एक्सप्रेस-वे की वारदात खुलते ही छाता और राया का भी खुलासा हो सकता है। अब देखना यह है कि पुलिस को इसमें कितनी सफलता मिलती है।
एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लूट: 'शिकार' की तलाश में निकलते हैं लुटेरे, चालक-परिचालक ने चंद रुपये के लिए खतरे में डाली यात्रियों की जान
एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लूट: 'शिकार' की तलाश में निकलते हैं लुटेरे, चालक-परिचालक ने चंद रुपये के लिए खतरे में डाली यात्रियों की जान
विज्ञापन

यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस
- फोटो : अमर उजाला
जल्द ही करेंगे वारदातों का खुलासा: ग्रोवर
पुलिस की अलग-अलग टीमें खुलासे में जुटी हुई हैं। कुछ संदिग्धों को उठाया गया है। जल्द ही एक्सप्रेस वे समेत तीनों लूट की वारदातों का खुलासा किया जाएगा। -डॉक्टर गौरव ग्रोवर, एसएसपी
पुलिस की अलग-अलग टीमें खुलासे में जुटी हुई हैं। कुछ संदिग्धों को उठाया गया है। जल्द ही एक्सप्रेस वे समेत तीनों लूट की वारदातों का खुलासा किया जाएगा। -डॉक्टर गौरव ग्रोवर, एसएसपी