आगरा जिले में बेमौसम बारिश से बाजरा, धान और सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। अगेती बोई गई सरसों और आलू के खेतों में पानी भरने से भी नुकसान हुआ है। किसानों के मुताबिक फसलें गिरने और खेतों में पानी भर जाने से करीब 50-60 फीसदी तक फसलें नष्ट हुई हैं। पीड़ित किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
{"_id":"616d963aba5961242339fdc4","slug":"paddy-bajra-and-potato-crops-ruined-in-agra-due-to-unseasonal-rains","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा में बारिश से बर्बादी: धान की फसल खेतों में गिरी, बाजरे को नुकसान, किसानों ने लगाई मदद की गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा में बारिश से बर्बादी: धान की फसल खेतों में गिरी, बाजरे को नुकसान, किसानों ने लगाई मदद की गुहार
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 19 Oct 2021 12:10 AM IST
विज्ञापन
खेतों में गिरी धान की फसल
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
बारिश से बाजरे की फसल को नुकसान
- फोटो : अमर उजाला
बारिश से फतेहाबाद क्षेत्र में बहुतायत होने वाली बाजरे की फसल गलने की कगार पर है। गांव कृपालपुरा, निबोहरा, पुरा हरसुख, वाजिदपुर, वरना, दारौली के किसानों ने कटाई के लिए तैयार बाजरे की फसल में पानी भरने से दाना सड़ने और गलने की बात कही है। पिनाहट, बरहन, एत्मादपुर, शमसाबाद में भी बाजरे की फसल प्रभावित हुई है। बाह व जैतपुर में खेतों में कटी पड़ी बाजरा की फसल पानी भरने से डूब गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश से गोभी, मिर्च, टमाटर, बैंगन की फसलें भी खराब
शमसाबाद में गोभी की फसल बारिश से बर्बाद हुई है। किसानों ने बताया कि कीट ने पहले ही नुकसान किया था। अब बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। वहीं बाह, किरावली, कागारौल, फतेहपुर सीकरी के गांवों में मिर्च, टमाटर, लौकी, तोरई और बैंगन आदि की फसलों को भी नुकसान हुआ है।
शमसाबाद में गोभी की फसल बारिश से बर्बाद हुई है। किसानों ने बताया कि कीट ने पहले ही नुकसान किया था। अब बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। वहीं बाह, किरावली, कागारौल, फतेहपुर सीकरी के गांवों में मिर्च, टमाटर, लौकी, तोरई और बैंगन आदि की फसलों को भी नुकसान हुआ है।
खेतों में भरा बारिश का पानी
- फोटो : अमर उजाला
आलू के खेतों में भरा पानी, दोबारा करनी होगी बुवाई
बरहन और एत्मादपुर क्षेत्र में बारिश के कारण बहुतायत बोई जाने वाली आलू की अगैती फसल को काफी नुकसान हुआ है। जिन किसानों ने इस सप्ताह फसल बोई है, उन्हें दोबारा बुवाई करनी पड़ सकती है। क्योंकि खेतों में पानी भर गया है।
बरहन और एत्मादपुर क्षेत्र में बारिश के कारण बहुतायत बोई जाने वाली आलू की अगैती फसल को काफी नुकसान हुआ है। जिन किसानों ने इस सप्ताह फसल बोई है, उन्हें दोबारा बुवाई करनी पड़ सकती है। क्योंकि खेतों में पानी भर गया है।
विज्ञापन
पानी में डूबी धान की फसल
- फोटो : अमर उजाला
बारिश से बाह के 40 गांवों में बत्ती गुल
बाह क्षेत्र में दो दिनों से झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत बिजली की लाइनों में आई खराबी से हुआ। बारिश के कारण जरार, नरहौली, भाउपुरा, फरैरा, किंदरपुरा, खोड़, भदरौली, गोपालपुरा समेत 40 गांवों में रविवार रात को बिजली गुल हो गई। बाह के एसडीओ विशाल भारद्वाज ने बताया जरार और भदरौली के फीडरों में बारिश से खराबी आई थी। ज्यादातर गांवों में सोमवार की शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।