सब्सक्राइब करें

आगरा के थाने में 25 लाख की चोरी: सोते रहे पुलिस वाले, टूट गए मालखाने के ताले, रेकी करके हुई वारदात

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 18 Oct 2021 12:02 AM IST
विज्ञापन
Rs 25 lakh cash stolen from Jagdishpur police station in Agra
जगदीशपुरा थाने के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी - फोटो : अमर उजाला
loader
आगरा के थाना जगदीशपुरा के मालखाने के दरवाजे और बक्से के ताले तोड़कर 25 लाख रुपये की चोरी कर ली गई, लेकिन पुलिस वाले सोते रहे। रविवार सुबह हेड मोहर्रिर के आने पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोर ने पहले मालखाना के पिछले के गेट के पास लगी खिड़की खोलने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया। बक्से के ताले तोड़कर कैश चोरी कर ले गया। इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

संबंधित खबर- आगरा के थाने में 25 लाख की चोरी: मालखाने में लगी सेंध, लापरवाही पर दरोगा सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित

कितने थे चोर, किस रास्ते से आए, कहां गए
थाने के मालखाने में चोरी में कितने चोर शामिल थे, यह पुलिस को पता नहीं चल सका। चोर किस रास्ते से आया और कहां चला गया, यह भी पता नहीं चल सका है।
Trending Videos
Rs 25 lakh cash stolen from Jagdishpur police station in Agra
जगदीशपुरा थाने के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी - फोटो : अमर उजाला
थाना जगदीशपुरा के दो गेट हैं। एक गेट बोदला-लोहामंडी मार्ग पर है। यह गेट बंद रहता है। आसपास दुकानें बनी हैं। गेट के अंदर थाना परिसर में सीज वाहन खड़े हैं। थाना का भवन 25-30 मीटर अंदर है। यहां पर ही मालखाना है। यहां पर खिड़की और दरवाजा है। दूसरा गेट रोडवेज कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर है। इससे ही पुलिसकर्मियों और लोगों का प्रवेश होता है। मुख्य गेट से अंदर जाने पर कार्यालय के गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rs 25 lakh cash stolen from Jagdishpur police station in Agra
आगरा: टूटी मिली मालखाने की खिड़की - फोटो : अमर उजाला
मालखाने के पास में कार्यालय है, जबकि सामने हवालात बनी है। सूत्रों के मुताबिक, हवालात के बाहर जाली लगे स्थान पर तीन अभियुक्तों को रखा गया था। मालखाने में घुसे चोर ने पिछले गेट की खिड़की और दरवाजे के ताले तोड़े। इसके बाद बक्से के ताले को तोड़ा। इस दौरान आवाज भी हुई होगी। मगर, किसी पुलिसकर्मी को आवाज सुनाई नहीं दी। इससे आशंका यही है कि तैनातपुलिसकर्मी थाना परिसर में सो रहे होंगे।
Rs 25 lakh cash stolen from Jagdishpur police station in Agra
मालखाने के पिछले गेट पर जांच करते एसपी सिटी - फोटो : अमर उजाला
चोर मालखाने में पिछले गेट से आया। इस गेट से बोदला रोड की तरफ जाया जा सकता है। झाड़ियां भी हैं। इसके अलावा उस बक्से को ही खोला, जिसमें कैश रखा हुआ था। मालखाने में और भी कीमती जेवरात के साथ असलाह, कारतूस और दस्तावेज रखे रहते हैं। इनको चोर ने छुआ तक नहीं। इससे आशंका है कि चोरी करने वाला जानकार है। उसने पहले से रेकी कर रखी होगी। उसे यह भी पता था कि रेलवे ठेकेदार के घर में चोरी का खुलासा हुआ है। यहां 24-25 लाख रुपये कैश रखा है।
विज्ञापन
Rs 25 lakh cash stolen from Jagdishpur police station in Agra
थाने में लगा सीसीटीवी कैमरा - फोटो : अमर उजाला
कर्मचारी की मिलीभगत तो नहीं
मालखाने में क्या रखा है, यह सिर्फ पुलिसकर्मियों को ही पता होता है। इसके अलावा मालखाने में कोई और नहीं आ और जा सकता है। जो लोग अपने सामान को छुड़ाने आते हैं, वह भी आते हैं। आशंका यह भी जताई जा रही है कि चोरी में किसी कर्मचारी का हाथ भी हो सकता है। एसएसपी मुनिराज जी. का कहना है कि विवेचना की जा रही है। अगर, कोई कर्मचारी संलिप्त होगा तो कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed