आगरा के थाना जगदीशपुरा के मालखाने के दरवाजे और बक्से के ताले तोड़कर 25 लाख रुपये की चोरी कर ली गई, लेकिन पुलिस वाले सोते रहे। रविवार सुबह हेड मोहर्रिर के आने पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोर ने पहले मालखाना के पिछले के गेट के पास लगी खिड़की खोलने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया। बक्से के ताले तोड़कर कैश चोरी कर ले गया। इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
संबंधित खबर- आगरा के थाने में 25 लाख की चोरी: मालखाने में लगी सेंध, लापरवाही पर दरोगा सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित
कितने थे चोर, किस रास्ते से आए, कहां गए
थाने के मालखाने में चोरी में कितने चोर शामिल थे, यह पुलिस को पता नहीं चल सका। चोर किस रास्ते से आया और कहां चला गया, यह भी पता नहीं चल सका है।
{"_id":"616c66c8ef9cf84de84ff49f","slug":"rs-25-lakh-cash-stolen-from-jagdishpur-police-station-in-agra","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा के थाने में 25 लाख की चोरी: सोते रहे पुलिस वाले, टूट गए मालखाने के ताले, रेकी करके हुई वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा के थाने में 25 लाख की चोरी: सोते रहे पुलिस वाले, टूट गए मालखाने के ताले, रेकी करके हुई वारदात
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 18 Oct 2021 12:02 AM IST
विज्ञापन

जगदीशपुरा थाने के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

जगदीशपुरा थाने के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
थाना जगदीशपुरा के दो गेट हैं। एक गेट बोदला-लोहामंडी मार्ग पर है। यह गेट बंद रहता है। आसपास दुकानें बनी हैं। गेट के अंदर थाना परिसर में सीज वाहन खड़े हैं। थाना का भवन 25-30 मीटर अंदर है। यहां पर ही मालखाना है। यहां पर खिड़की और दरवाजा है। दूसरा गेट रोडवेज कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर है। इससे ही पुलिसकर्मियों और लोगों का प्रवेश होता है। मुख्य गेट से अंदर जाने पर कार्यालय के गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

आगरा: टूटी मिली मालखाने की खिड़की
- फोटो : अमर उजाला
मालखाने के पास में कार्यालय है, जबकि सामने हवालात बनी है। सूत्रों के मुताबिक, हवालात के बाहर जाली लगे स्थान पर तीन अभियुक्तों को रखा गया था। मालखाने में घुसे चोर ने पिछले गेट की खिड़की और दरवाजे के ताले तोड़े। इसके बाद बक्से के ताले को तोड़ा। इस दौरान आवाज भी हुई होगी। मगर, किसी पुलिसकर्मी को आवाज सुनाई नहीं दी। इससे आशंका यही है कि तैनातपुलिसकर्मी थाना परिसर में सो रहे होंगे।

मालखाने के पिछले गेट पर जांच करते एसपी सिटी
- फोटो : अमर उजाला
चोर मालखाने में पिछले गेट से आया। इस गेट से बोदला रोड की तरफ जाया जा सकता है। झाड़ियां भी हैं। इसके अलावा उस बक्से को ही खोला, जिसमें कैश रखा हुआ था। मालखाने में और भी कीमती जेवरात के साथ असलाह, कारतूस और दस्तावेज रखे रहते हैं। इनको चोर ने छुआ तक नहीं। इससे आशंका है कि चोरी करने वाला जानकार है। उसने पहले से रेकी कर रखी होगी। उसे यह भी पता था कि रेलवे ठेकेदार के घर में चोरी का खुलासा हुआ है। यहां 24-25 लाख रुपये कैश रखा है।
विज्ञापन

थाने में लगा सीसीटीवी कैमरा
- फोटो : अमर उजाला
कर्मचारी की मिलीभगत तो नहीं
मालखाने में क्या रखा है, यह सिर्फ पुलिसकर्मियों को ही पता होता है। इसके अलावा मालखाने में कोई और नहीं आ और जा सकता है। जो लोग अपने सामान को छुड़ाने आते हैं, वह भी आते हैं। आशंका यह भी जताई जा रही है कि चोरी में किसी कर्मचारी का हाथ भी हो सकता है। एसएसपी मुनिराज जी. का कहना है कि विवेचना की जा रही है। अगर, कोई कर्मचारी संलिप्त होगा तो कार्रवाई की जाएगी।
मालखाने में क्या रखा है, यह सिर्फ पुलिसकर्मियों को ही पता होता है। इसके अलावा मालखाने में कोई और नहीं आ और जा सकता है। जो लोग अपने सामान को छुड़ाने आते हैं, वह भी आते हैं। आशंका यह भी जताई जा रही है कि चोरी में किसी कर्मचारी का हाथ भी हो सकता है। एसएसपी मुनिराज जी. का कहना है कि विवेचना की जा रही है। अगर, कोई कर्मचारी संलिप्त होगा तो कार्रवाई की जाएगी।