शरद पूर्णिमा पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज वर्ष में एक ही दिन बांसुरी, मोर मुकुट कट काछनी पोशाक हार तथा लकुटी आदि धारण कर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। सेवा अधिकारी बिट्टू गोस्वामी ने बताया कि 20 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा वाले दिन ठाकुरजी का विशेष शृंगार होगा। सोने चांदी का शृंगार जयपुर में कारीगरों ने तैयार किया है। ठाकुर श्रीबांकेबिहारी जी महाराज की सफेद पोशाक दिल्ली के चांदनी चौक में विशेष कारीगरों ने बनाई है। ठाकुर श्री राधा सनेह बिहारी जी एवं ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के सेवा अधिकारी करन कृष्ण गोस्वामी ने बताया की श्रीमद्भागवत में वर्णन के अनुसार शरद पूर्णिमा पर भगवान श्रीकृष्ण ने यमुना किनारे गोपियों के साथ रात्रि वृंदावन में वंसीवट पर महारास किया था, इसलिए शरद पूर्णिमा वाले दिन ठाकुर श्रीबांकेबिहारी जी महाराज को शृंगार मोर मुकुट कट काछनी व बंसी धारण कराई जाती है। उस दिन ठाकुरजी को विशेष रूप से खीर एवं चंद्रकला का भोग चंद्रमा के दर्शन करने के पश्चात लगाया जाता है।
{"_id":"616e301d19abd54d843c519c","slug":"sharad-purnima-2021-thakur-banke-bihari-maharaj-ki-poshak","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"वृंदावन: शरद पूर्णिमा पर विशेष पोशाक धारण करेंगे श्रीबांकेबिहारी, जानिए शृंगार में क्या होगा खास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वृंदावन: शरद पूर्णिमा पर विशेष पोशाक धारण करेंगे श्रीबांकेबिहारी, जानिए शृंगार में क्या होगा खास
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा-वृंदावन
Published by: Abhishek Saxena
Updated Tue, 19 Oct 2021 08:10 AM IST
विज्ञापन
श्रीबांकेबिहारी मंदिर
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
श्रीबांकेबिहारी मंदिर पर श्रद्धालु
- फोटो : अमर उजाला
इस दिन के बाद से ठाकुरजी की शीतकालीन भोगराग की सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी। प्रसाद में मेवा प्रयोग इत्र में हिना का प्रयोग एवं दूध भात में केसर का प्रयोग प्रारंभ हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बांकेबिहारी मंदिर में आए भक्त
- फोटो : अमर उजाला
शरद पूर्णिमा के दिन ठाकुरजी को बंसी चढ़ाने का बहुत विशेष महत्व है। प्रदीप गोस्वामी, अरविंद गोस्वामी, अनुभव गोस्वामी, यशू गोस्वामी, रघु गोस्वामी, कृष्णा गोस्वामी, कृष्ण कांत शर्मा, लगन भारद्वाज, कृष्ण मुरारी शर्मा, अरुण बोस, रमण पंडित, दिनेश पंडित, राम पंडित, नीलांबर पंडित ने तैयारियों पर मंथन किया।
श्री रंगनाथ मंदिर में विराजे भगवान
- फोटो : अमर उजाला
रंगनाथ मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव कल
श्री रंगनाथ मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर भगवान रंगनाथ माता गोंदा के साथ गरुड़ स्तंभ के पास स्थित रजत निर्मित चंद्रप्रभा में विराजमान हो कर दर्शन देंगे। चंद्रमा की धवल चांदनी में विराजमान भगवान रंगनाथ के समक्ष शरद पूर्णिमा पर संगीत नृत्य महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।
श्री रंगनाथ मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर भगवान रंगनाथ माता गोंदा के साथ गरुड़ स्तंभ के पास स्थित रजत निर्मित चंद्रप्रभा में विराजमान हो कर दर्शन देंगे। चंद्रमा की धवल चांदनी में विराजमान भगवान रंगनाथ के समक्ष शरद पूर्णिमा पर संगीत नृत्य महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।
विज्ञापन
रंग बिरंगी रोशनी से नहाया रंगनाथ मंदिर का सिंह द्वार
- फोटो : अमर उजाला
मंदिर की मुख्य अधिशासी अधिकारी अनघा श्रीनिवासन ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की शाम डॉ. श्री धर वासुदेवन शास्त्रीय संगीत के जरिये भगवान की संगीत नृत्य सेवा करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर सभी भक्तों और संगीत कला प्रेमियों से इस उत्सव के दर्शन करने और संगीत नृत्य महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।
वृंदावन: शरद पूर्णिमा पर बदला श्रीबांकेबिहारी मंदिर खुलने का समय, सोने-चांदी के सिंहासन पर वंशी धारण करेंगे ठाकुरजी
वृंदावन: शरद पूर्णिमा पर बदला श्रीबांकेबिहारी मंदिर खुलने का समय, सोने-चांदी के सिंहासन पर वंशी धारण करेंगे ठाकुरजी