आगरा शहर से देहात तक बृहस्पतिवार को स्मॉग की सफेद चादर छाई रही। शहर में ताजमहल के पास की सड़कों पर धूल के गुबार उठते रहे तो देहात में ग्वालियर रोड, जगनेर रोड, मलपुरा, फतेहपुर सीकरी रोड के खेतों में पराली जलाने से धुंआ उठता रहा, लेकिन कागजों में आगरा की हवा बेहतर रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक महज 149 रहा, जबकि मौसम विज्ञानियों ने आगरा को घने स्मॉग के साए तले बताया।
जलनिगम ने सड़कों पर छोड़ी मिट्टी
जिस ताजमहल के कारण आगरा समेत 6 जिलों में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई प्रतिबंध लगाए गए, उससे महज एक किमी दूर जलनिगम की खोदी सड़क की मिट्टी के कारण धूल के गुबार उठ रहे हैं।
आगरा की पांच तस्वीरें: तीन पर गौर जरूर करें, खेतों में जल रही पराली, सड़कों पर धूल के गुबार; फिर भी हवा अच्छी
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 15 Nov 2024 10:13 AM IST
सार
आगरा के मलपुरा, ग्वालियर रोड, सीकरी रोड के खेतों में पराली जलने से धुंआ उठ रहा है। इतना ही नहीं जगदीशपुरा समेत जगह-जगह कचरा जलाया जा रहा है। इसके बाद सवाल ये उठता है कि एक्यूआई 149 आखिर कैसे?
विज्ञापन

