पर्यटन उद्योग को सबसे ज्यादा चोट पहुंचा चुके कोरोना के मरीज खत्म होते ही ताजमहल पर दो साल का रिकॉर्ड टूट गया। शनिवार को ताजमहल पर 31 हजार सैलानी आए। कोरोना के कारण 15 मार्च 2020 से बंद हुए ताजमहल पर अब तक के सबसे ज्यादा सैलानी गांधी जयंती के अवकाश पर ही पहुंचे। रविवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। सुबह से प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की कतारें लगी हैं। बता दें कि टूरिस्ट सीजन भी एक अक्तूबर को शुरू हुआ है। ऐसे में सीजन की शुरूआत में सैलानियों के उमड़ने से पर्यटन उद्योग को उम्मीदें बंधी हैं।
{"_id":"61591d488ebc3e0997371861","slug":"thirty-one-thousand-tourists-visited-the-taj-mahal-in-one-day","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ताजमहल पर पर्यटन की बहार: एक दिन में 31 हजार सैलानियों ने किया दीदार, टूटा दो साल का रिकॉर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ताजमहल पर पर्यटन की बहार: एक दिन में 31 हजार सैलानियों ने किया दीदार, टूटा दो साल का रिकॉर्ड
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 03 Oct 2021 08:44 AM IST
विज्ञापन
ताजमहल में पर्यटकों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
ताजमहल में पर्यटकों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
शनिवार को 31 हजार पर्यटकों के आने से रिकॉर्ड टूट गया जो 29 अगस्त को था, जब ताज पर 26500 सैलानी आए थे। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चौहान के मुताबिक अब सरकार को इंटरनेशनल फ्लाइट से प्रतिबंध हटा देना चाहिए। जो वैक्सीन लगवा चुके हैं, उन्हें ताज का दीदार करने दिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ताजमहल के बाहर लगी पर्यटकों की कतार
- फोटो : अमर उजाला
गोल्फ कार्ट के लिए पर्यटक हुए परेशान
ताजमहल पर शनिवार को सैलानियों का सैलाब उमड़ने के कारण पूर्वी गेट की ओर पर्यटक परेशान हुए। शिल्पग्राम पार्किंग से लेकर ताज तक पर्यटकों को पैदल ही 900 मीटर तक जाना पड़ा। तेज धूप और गर्मी के कारण दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटक परेशान रहे।
ताजमहल पर शनिवार को सैलानियों का सैलाब उमड़ने के कारण पूर्वी गेट की ओर पर्यटक परेशान हुए। शिल्पग्राम पार्किंग से लेकर ताज तक पर्यटकों को पैदल ही 900 मीटर तक जाना पड़ा। तेज धूप और गर्मी के कारण दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटक परेशान रहे।
ताजमहल पर गोल्फ कार्ट (फाइल)
- फोटो : अमर उजाला
गोल्फ कार्ट की इस मार्ग पर संख्या कम है, जबकि पश्चिमी गेट पर हरियाली और तांगों, ई-रिक्शा के कारण पर्यटकों को कुछ राहत रही। दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से आगरा आने वाले पर्यटक पूर्वी गेट पार्किंग पर ही पहुंच रहे हैं। इससे पश्चिमी गेट पर दबाव कम हुआ है, लेकिन पूर्वी गेट पर सैलानियों की संख्या बढ़ी है।
विज्ञापन
आगरा किला के बाहर पर्यटक
- फोटो : अमर उजाला
एडीए के टिकट ने किले पर बढ़ाई मुश्किल
पर्यटकों को आगरा किला पर एडीए का पथकर टिकट खरीदने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने पेटीएम के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा दी है, लेकिन यहां कई पर्यटक ऐसे पहुंचे जिनके पास पेटीएम नहीं था, ऐसे में उन्हें टिकट लेने में परेशानी आई। यहां मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क भी कमजोर हैं, जिससे इंटरनेट हल्का चलने के कारण ऑनलाइन टिकट खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
पर्यटकों को आगरा किला पर एडीए का पथकर टिकट खरीदने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने पेटीएम के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा दी है, लेकिन यहां कई पर्यटक ऐसे पहुंचे जिनके पास पेटीएम नहीं था, ऐसे में उन्हें टिकट लेने में परेशानी आई। यहां मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क भी कमजोर हैं, जिससे इंटरनेट हल्का चलने के कारण ऑनलाइन टिकट खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
