सब्सक्राइब करें

चुनावी वादे-दावे और हकीकत: आगरा में गड्ढे और कीचड़ भरी सड़कों से गुजर कर तीन लाख लोग करेंगे मतदान

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 24 Jan 2022 09:49 AM IST
सार

तीन साल से ताजनगरी की सड़कें बदहाल पड़ी हैं। सुधार के तमाम दावों के बाद भी हकीकत यह है कि शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह सड़कें खोदी हुई पड़ी हैं। कीचड़ से बदहाल इन्हीं सड़कों से गुजरकर लोग मतदान करने जाएंगे। राह निकलने में परेशानी तो होगी पर लोग मतदान जरूर करें। आपका यही वोट आपको इस परेशानी से निजात दिला सकता है।

विज्ञापन
Three lakh people will walk through potholes and mud-filled roads to cast vote in Agra
आगरा का बदहाल सड़कें - फोटो : अमर उजाला
loader
तीन साल से ताजनगरी की सड़कें बदहाल पड़ी हैं। सुधार के तमाम दावों के बाद भी हकीकत यह है कि शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह सड़कें खोदी हुई पड़ी हैं। सड़कों में गड्ढों और बारिश के कारण कीचड़ से लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। शनिवार को कीचड़ में बाइक फिसलने से एत्माद्दौला में मंडी समिति चौकी पर तैनात दरोगा रामचंद्र राठौर ट्रक की चपेट में आ गए थे। हादसे में उनकी मौत हो गई थी। शहर में सिकंदरा बोदला, लोहामंडी, पश्चिमपुरी, फतेहाबाद रोड, अलबतिया, अवधपुरी, गढ़ी भदौरिया, दहतोरा रोड की कॉलोनियों के तीन लाख से ज्यादा लोगों को ऐसी ही कीचड़ भरी सड़कों से गुजरकर मतदान केंद्रों तक मतदान करने के लिए जाना होगा। 

शहर में तीन साल से सीवर और पानी की लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके लिए की गई खोदाई के बाद करीब एक साल से इन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है। खोदाई के बाद धंस गई सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गये और बारिश के बाद उनमें पानी भर गया। कीचड़ के कारण फिसलन होने से लोगों का पैदल निकलना भी कठिन हो गया है। 
Trending Videos
Three lakh people will walk through potholes and mud-filled roads to cast vote in Agra
पश्चिम पुरी दहतौरा मार्ग की हालत खराब - फोटो : अमर उजाला
पश्चिमपुरी : खोदाई की पर गिट्टी भी नहीं भरी
जलनिगम ने एक साल पहले खोदाई के बाद यहां सीवर लाइन बिछाई, लेकिन मिट्टी भरने के बाद गिट्टियां तक नहीं बिछाई। क्षेत्र के महेंद्र सिंह ने बताया कि घर में चार बुजुर्ग लोग हैं, जिनका पैदल निकलना मुश्किल है। मतदान के लिए वह कैसे जा पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Three lakh people will walk through potholes and mud-filled roads to cast vote in Agra
नगला पदी से इंद्रपुरी मतदान केंद्र को जाने वाला रास्ता बदहाल - फोटो : अमर उजाला
नगला पदी : कीचड़ में फिसल रही बाइक
नगला पदी की पूरी गली खोदाई के कारण खराब हो चुकी है। क्षेत्रीय निवासी आलोक कुमार ने बताया कि बारिश के कारण कीचड़ हो गई तो पैदल निकलना ही मुश्किल भरा है। बाइक भी फिसल रही है। चुनाव से पहले सड़क का निर्माण होना चाहिए।
Three lakh people will walk through potholes and mud-filled roads to cast vote in Agra
बदहाल रास्ता - फोटो : अमर उजाला
कलाकुंज : ऊबड़-खाबड़ रोड से कैसे निकलेंगे बुजुर्ग
कलाकुंज निवासी विमलेश ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में पानी की लाइन बिछाने के लिए जलनिगम ने खोदाई की थी। अब तक सड़क नहीं बना पाए। ऐसी ऊबड़-खाबड़ सड़क से निकलकर कोई बुजुर्ग कैसे वोट देने जा पाएगा।
विज्ञापन
Three lakh people will walk through potholes and mud-filled roads to cast vote in Agra
लोहामंडी मार्ग भी बदहाल स्थिति में - फोटो : अमर उजाला
पैदल निकलना भी दुश्वार
ककरैठा के यतेंद्र सिंह ने कहा कि हाईवे पर नाला निर्माण के कारण कीचड़ हो गई है। यहां सर्विस रोड पर चिकनी मिट्टी बारिश में बहकर आ गई। इससे दो दिन से हालात खराब हैं। पैदल निकलना भी दुश्वार है। घर के बुजुर्ग वोट डालने कैसे जाएंगे।

बारिश ने बढ़ाई मुसीबत
लोहामंडी के धर्मवीर सिंह ने कहा कि जगदीशपुरा में सड़क खोदी पड़ी है। बारिश के कारण कीचड़ और हो गई। इस मुसीबत को दो साल से झेल रहे हैं। घर में बुजुर्ग हैं और महिलाएं भी। इन्हीं कीचड़ भरी सड़कों से निकलकर उन्हें वोट डालने जाना है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed