ताजमहल के पास मंगलवार की शाम को फ्रांस के तीन स्काई डाइवर्स ने पांच हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। इस रोमांचकारी करतब देख लोग दंग रह गए। हवाई जहाज के कूदने के बाद तीनों स्काई डाइवर्स करीब डेढ़ मिनट तक हवा में रहे। इस दौरान लोगों की धड़कनें तेज हो गईं। पैराशूट के माध्यम से स्काई डाइवर्स जमीन पर उतरे। दरअसल, ताजमहल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर ग्यारह सीढ़ी पर एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी की ओर से रोमांच से भरी उड़ान का आयोजन किया गया था। जिसमें फ्रांस के फ्रेडरिक फुगेन ने अपने दो साथियों के साथ ताज से करीब पांच हजार फीट की ऊंचाई पर हवा में तिरंगा फारमेशन बनाया। शाम साढ़े पांच बजे तीनों स्काई डाइवर्स ने जंप की।
Agra: ताजमहल के पास 5000 फीट की ऊंचाई से कूदे स्काई डाइवर्स, तस्वीरों में देखिए हैरतअंगेज करतब
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 12 Oct 2022 01:23 PM IST
विज्ञापन

