{"_id":"5fa14d978ebc3e9be04eb935","slug":"tundla-by-election-2020-first-voter-cast-vote-for-assembly","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Up Assembly By Election 2020: तस्वीरों में देखिये टूंडला उपचुनाव मतदान की झलकियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Up Assembly By Election 2020: तस्वीरों में देखिये टूंडला उपचुनाव मतदान की झलकियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद
Published by: Abhishek Saxena
Updated Wed, 04 Nov 2020 12:26 AM IST
विज्ञापन
टूंडला उपचुनाव: वोट डालने के लिए एक बूथ पर परिवार आया साथ
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश की टूंडला विधानसभा सीट पर मंगलवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। 558 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदान के लिए लोगों को उत्साह दिखाई दिया।
Trending Videos
युवाओं ने उत्साह के साथ पहली बार किया मतदान
- फोटो : अमर उजाला
युवाओं ने उत्साह के साथ पहली बार किया मतदान
टूंडला विधानसभा उपचुनाव में पहली वार मतदान करने बूथ पर पहुंचे मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने कहा कि पहली बार वोट डालने आया हूं ताकि एक अच्छा विधायक टूंडला विधानसभा से चुना जा सके। रैपुरा बूथ पर युवा मोना पहली बार वोट डालने पहुंची। उसे नहीं पता था कि आधार कार्ड साथ लेकर जाना है। जब बूथ पर पहुंची तो आधार कार्ड मंगाने के साथ हाईस्कूल की मार्कशीट को मंगाकर वोट डाला। मोना बोली कि मैने पहली बार देखा कि कैसे वोट डाला जाता है। वोट हमारा अधिकार है इसलिए वोट डालने आई हूं।
टूंडला विधानसभा उपचुनाव में पहली वार मतदान करने बूथ पर पहुंचे मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने कहा कि पहली बार वोट डालने आया हूं ताकि एक अच्छा विधायक टूंडला विधानसभा से चुना जा सके। रैपुरा बूथ पर युवा मोना पहली बार वोट डालने पहुंची। उसे नहीं पता था कि आधार कार्ड साथ लेकर जाना है। जब बूथ पर पहुंची तो आधार कार्ड मंगाने के साथ हाईस्कूल की मार्कशीट को मंगाकर वोट डाला। मोना बोली कि मैने पहली बार देखा कि कैसे वोट डाला जाता है। वोट हमारा अधिकार है इसलिए वोट डालने आई हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहली वार मतदान करने बूथ पर पहुंचे मतदाता
- फोटो : अमर उजाला
बीए फाइनल की पढ़ाई कर चुकी नगला रामकुंवरि निवासी रूबी पहली वार वोट डालने बूथ पर पहुंची। रूबी ने कहा ईवीएम मशीन को पहली बार देखा। रूबी ने कहा कि क्षेत्र का विकास कराए, जनता को हमेशा उपलब्ध रहे ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहिए। सलेमपुर नगला खार निवासी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले सचिन यादव पहली बार वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे। सचिन बोले की युवाओं के हित की बात करने वाले प्रत्याशी को वोट देने आया हूं। हमारा प्रयास है कि बेहतर विकास कराए वही विधायक चुनना चाहिए।
सुभाष चंद्र जैन मतदान नहीं कर सके।
- फोटो : अमर उजाला
टूंडला के ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज केंद्र पर मतदान करने पहुंचे सुभाष चंद्र जैन मतदान नहीं कर सके। उन्हें बताया गया कि उनका वोट पड़ चुका है। मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड दिखाते हुए सुभाष चंद्र ने कहा कि वह सुबह साढ़े दस बजे मतदान करने पहुंचे तो उनसे कहा कि उनका वोट पड़ चुका है। उन्होंने कहा ऐसा कैसे हुआ पता नहीं....मैं वोट नहीं डाल सका।
विज्ञापन
रूधऊ मुस्तकील में बैठे ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
पचास साल में हमारे गांव की कोई सुनवाई नाए भई....
मेरा नाम शीतल प्रसाद है। रूधऊ मुस्तकील का निवासी हूं। आज हमाए पूरे गांव ने वोट न डारवे की मंजूरी करी है। पचास साल से जा गांव में कई नेता और विधायक आ रहे हैं लेकिन कोई विकास न कराओ है...। सड़क कच्ची पडी है। विकास नहीं तो वोट नहीं...।
मेरा नाम शीतल प्रसाद है। रूधऊ मुस्तकील का निवासी हूं। आज हमाए पूरे गांव ने वोट न डारवे की मंजूरी करी है। पचास साल से जा गांव में कई नेता और विधायक आ रहे हैं लेकिन कोई विकास न कराओ है...। सड़क कच्ची पडी है। विकास नहीं तो वोट नहीं...।