{"_id":"6156b61c8ebc3e965872a9ce","slug":"two-men-died-after-falling-into-well-in-samaremau-village-of-agra","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा: सामरेमऊ की घटना के बाद दो गांवों में गम का माहौल, मृतक युवकों के परिवारों में कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा: सामरेमऊ की घटना के बाद दो गांवों में गम का माहौल, मृतक युवकों के परिवारों में कोहराम
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 01 Oct 2021 01:07 PM IST
विज्ञापन
गांव सामरेमऊ हादसा
- फोटो : अमर उजाला
आगरा के बाह क्षेत्र में गुरुवार रात को कुएं में कूदे सामरेमऊ गांव निवासी राजीव शर्मा और उसे बचाने की कोशिश में जान गंवाने वाले राजेश की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और मां बेहाल हो गई। अन्य परिजन भी रोते-बिलखते रहे। शुक्रवार को मृतकों को अंतिम संस्कार किया गया।
Trending Videos
आगरा: कुएं में गिरने से हुई दो युवकों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
कुएं में गिरे युवकों तक ऑक्सीजन की सप्लाई पहुंचाई गई। रात में एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। एनडीआरएफ की टीम रस्सी से चारपाई के सहारे कुएं में उतरी और राजीव व राजेश को बाहर निकाली। पर, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुएं के आसपास खड़े लोग
- फोटो : अमर उजाला
बेटे राजीव के लिए मां शांती देवी की दुआएं काम नहीं आईं। कुएं में कूदने के बाद वह दरवाजे पर ईश्वर से बेटे की जिंदगी की दुआएं मांग रही थी। इधर भाई अनेग सिंह और भतीजी सीता भी राजेश की जिंदगी की दुआ मांगते रहे। दोनों युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया।
आगरा: मृतक राजीव की पत्नी और बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
राजीव के कुएं में कूदने से उसके मासूम बच्चे प्रांशू (3), बेटी शिवानी (5) बेखबर बनी थी। पत्नी अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं प्रथमपुरा के राजेश वर्मा की पत्नी नगीना तो सुध बुध खो बैठी है। हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है।
विज्ञापन
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ की टीम
- फोटो : अमर उजाला
शाम 5.20 बजेः परिजनों से झगडे़ के बाद राजीव ने कुएं में लगाई छलांग।
शाम 5.30 बजेः लोगों ने रस्सी के सहारे निकालने की कोशिश शुरू की।
शाम 6.45 बजेः प्रथमपुरा का राजेश कुएं में उतरते समय रस्सी रस्सी टूटने से गिरा।
रात 7:00 बजेः पुलिस और फायर बिग्रेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रात 7:10 बजेः एसडीएम बाह घटनास्थल पर पहुंचे।
रात 7:20 बजेः कुएं से दोनों लोगों की आवाज आनी बंद हो गईं।
रात 7:35 बजेः आक्सीजन सिलिंडर और एंबुलेंस के साथ बाह और जैतपुर की स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
रात 7:45 बजेः कुएं में ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई।
रात 8:30 बजेः सूचना पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
रात 10:00 बजेः कुएं में उतरे एनडीआरएफ के जवान की हालत बिगड़ी।
रात 11:00 बजेः गैस खत्म कर कुएं में उतरे एनडीआरएफ के जवान
रात 12:20 बजेः राजीव और राजेश को बाहर निकाला, जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
शाम 5.30 बजेः लोगों ने रस्सी के सहारे निकालने की कोशिश शुरू की।
शाम 6.45 बजेः प्रथमपुरा का राजेश कुएं में उतरते समय रस्सी रस्सी टूटने से गिरा।
रात 7:00 बजेः पुलिस और फायर बिग्रेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रात 7:10 बजेः एसडीएम बाह घटनास्थल पर पहुंचे।
रात 7:20 बजेः कुएं से दोनों लोगों की आवाज आनी बंद हो गईं।
रात 7:35 बजेः आक्सीजन सिलिंडर और एंबुलेंस के साथ बाह और जैतपुर की स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
रात 7:45 बजेः कुएं में ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई।
रात 8:30 बजेः सूचना पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
रात 10:00 बजेः कुएं में उतरे एनडीआरएफ के जवान की हालत बिगड़ी।
रात 11:00 बजेः गैस खत्म कर कुएं में उतरे एनडीआरएफ के जवान
रात 12:20 बजेः राजीव और राजेश को बाहर निकाला, जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
