आगरा में चार दिन पहले दूधिए के लड़के ने अपने दोस्तों के साथ घर से बुलाने के बाद सुल्तानगंज की पुलिया के युवक कुनाल (20) की हत्या कर दी। शव को हाथरस के सहपऊ में सूखे कुएं में फेंक दिया। हत्यारोपियों ने उसके परिजन को फिरौती के लिए भी कॉल किया था। परिजन के सुराग देने पर पुलिस ने दोस्त और उसके प्रधान पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हत्यारोपी की निशानदेही पर सड़ा गला शव कुएं में मिला। देर शाम परिजन ने सुल्तानगंज की पुलिया पर शव रखकर जाम लगाकर हंगामा किया। उनका कहना था कि पुलिस ने चार दिन तक तलाश करने में ढिलाई बरती। 45 मिनट तक जाम लगा रहा।
{"_id":"686409b4f30fe0d59f02a7d2","slug":"youngman-of-agra-was-killed-and-his-body-was-thrown-in-hathras-2025-07-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा के युवक को मारकर हाथरस में फेंका...कुएं में मिला सड़ा-गला शव, देखकर कांप गई रूह; चार दिन से था लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा के युवक को मारकर हाथरस में फेंका...कुएं में मिला सड़ा-गला शव, देखकर कांप गई रूह; चार दिन से था लापता
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 02 Jul 2025 03:47 AM IST
सार
कुनाल 27 जून की सुबह 11 बजे घर से स्कूटर लेकर निकला था। कुछ देर में आने की कहकर गया था। इसके बाद घर नहीं लाैटा। मामले में पुलिस ने जांच की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ।
विज्ञापन

मृतक का फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

घटना की जानकारी देते परिजन।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सुल्तानगंज की पुलिया पर रहने वाले देवेंद्र प्रजापति बल्केश्वर में मिठाई व चाट आदि का काम करते हैं। बेटा कुनाल (20) भी उनके काम में हाथ बंटाता था। युवक की बहन दीक्षा ने बताया कि कुनाल 27 जून की सुबह 11 बजे घर से स्कूटर लेकर निकला था। कुछ देर में आने की कहकर गया था। काफी देर तक नहीं लौटा तो मां विरमा देवी ने कॉल किया। उसने बताया कि वह हाथरस रोड पर है, पता नहीं यह लोग कहां ले जा रहे हैं, कहीं मार नहीं दें। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कुनाल हत्याकांड।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
परिजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। 28 जून की सुबह हरीपर्वत थाने में तहरीर दी। शक घर आने वाले दूधिया के परिजन पर जताया। इस पर पुलिस ने खंदौली इलाके के प्रधान पप्पू यादव और उसके पुत्र शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मृतक के चाचा देवकीनंदन ने बताया कि आरोपियों ने कुनाल की हत्या कर उसका शव सहपऊ क्षेत्र में फेंकने की बात कही।

कुनाल हत्याकांड।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस आधार पर पुलिस 30 जून की रात करीब दो बजे यहां पहुंचकर कुनाल को तलाश करने लगी। मंगलवार को बाजरा के खेतों के मध्य बने कुएं के पास सड़ा-गला शव मिला। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चाचा ने बताया कि उनके परिवार की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। पता नहीं उनके भतीजे को किसने मार दिया।
विज्ञापन

बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर का कहना है कि अंदेशा है कि किसी भारी वस्तु से सिर पर प्रहार कर युवक की हत्या की गई है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि हत्यारोपियों की निशानदेही पर शव बरामद हुआ है। कार्रवाई की जा रही है।