{"_id":"668b5d90c9ce0e553600c588","slug":"hathras-stampede-case-doomsday-was-predetermined-bhole-baba-had-said-this-audio-reveals-shocking-truth-2024-07-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hathras Stampede Case: पहले से तय था प्रलय आना... भोले बाबा ने कही थी ये बात; ऑडियो से चौंकाने वाला खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Stampede Case: पहले से तय था प्रलय आना... भोले बाबा ने कही थी ये बात; ऑडियो से चौंकाने वाला खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 08 Jul 2024 09:48 AM IST
विज्ञापन
Hathras Stampede Case
- फोटो : अमर उजाला
सत्संग हादसे की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित न्यायिक जांच आयोग के सामने रविवार को 4 घंटे में 34 प्रत्यक्षदर्शियों ने बयान दर्ज कराए। ज्यादातर गवाहों ने भगदड़ में 121 मौतों का कारण बाबा की बाबा की चरण रज लेने की होड़ और सेवादार व सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही को बताया। सिकंदराराऊ के ब्रजबिहारी कौशिक ने कहा कि वह भगदड़ की घटना के दौरान वह मौके पर ही मौजूद थे।
Trending Videos
आश्रम में बना है साकार विश्व हरि का आलीशान महल
- फोटो : पीटीआई
सत्संग समाप्त होने के बाद जब बाबा मंच से जाने लगे, तभी भीड़ उनके पीछे-पीछे दौड़ने लगी। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। जब हम लोगों ने भीड़ को ऐसा करने और भगदड़ से लोगों को बचाने का प्रयास किया तो वहां तैनात बाबा के सुरक्षाकर्मियों ने हम लोगों जाने नहीं दिया और रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hathras Stampede
- फोटो : अमर उजाला
कौशल प्रताप सिंह और ओमवीर सिंह राना ने बताया कि बाबा के पैर छूने और फूलों को लूटने के लिए लगी होड़ के चलते भीड़ अनियंत्रित हो गई और वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। यही हादसे की वजह बनी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
आरोपी रामप्रकाश शाक्य को भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
वहीं, हादसे में एक और आरोपी राम प्रकाश शाक्य को पुलिस ने रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले घटना के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर व अन्य आरोपी संजू यादव को शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
वहीं, हादसे में एक और आरोपी राम प्रकाश शाक्य को पुलिस ने रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले घटना के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर व अन्य आरोपी संजू यादव को शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
विज्ञापन
साकार हरि बाबा
- फोटो : Facebook/Narayan sakar Hari
बाबा ने कहा था आज प्रलय आएगी
एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें बाबा के दो भक्त आपस में मोबाइल पर बातें कर रहे हैं। उनकी बातचीत की यह रिकार्डिंग है। जिसमें एक भक्त कह रहा है कि पहले से तय था यह प्रलय आना।
एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें बाबा के दो भक्त आपस में मोबाइल पर बातें कर रहे हैं। उनकी बातचीत की यह रिकार्डिंग है। जिसमें एक भक्त कह रहा है कि पहले से तय था यह प्रलय आना।
