{"_id":"668a0afe3121d81494096b61","slug":"new-revealed-in-hathras-stampede-many-sevadars-even-thrashed-devotees-with-sticks-police-claim-2024-07-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हाथरस भगदड़ में नया खुलासा: 'कई सेवादारों ने भक्तों पर लाठियां तक भांजी थीं...' आयोजकों ने ऐसे बिगाड़े हालात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाथरस भगदड़ में नया खुलासा: 'कई सेवादारों ने भक्तों पर लाठियां तक भांजी थीं...' आयोजकों ने ऐसे बिगाड़े हालात
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 07 Jul 2024 09:45 AM IST
विज्ञापन
Hathras stampede
- फोटो : अमर उजाला
सत्संग के बाद जब भगदड़ मची और मधुकर को पता चला कि लोगों की मौत हो गई है तो वह अपने कुछ खास सेवादारों को लेकर मौके से भाग गया। अपने और साथियों के सभी मोबाइल भी बंद करा दिए थे। घरों पर भी सूचना दे दी थी कि वह सभी कहीं चले जाएं। पुलिस का कहना है कि सत्संग के दौरान जब पुलिस कर्मी पंडाल में जाने को हुए तो उन्हें रोक दिया गया। इतना ही नहीं वीडियोग्राफी जब करने की कोशिश की गई तो सेवादार पुलिस की टीम से भिड़ गए थे। इन लोगों ने न तो खुद व्यवस्था संभाली और न ही पुलिस को संभालने दी।
Trending Videos
मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर
- फोटो : संवाद
देवप्रकाश मधुकर ने एसडीएम सिकंदराराऊ के समक्ष सत्संग की अनुमति के लिए जो आवेदन किया था, उसमें 80 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई थी। लेकिन आयोजकों ने यहां डेढ़ लाख से भी अधिक की भीड़ इकट्ठा कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिकित्सकीय परीक्षण के बाद देव प्रकाश मधुकर कोर्ट जाते हुए
- फोटो : संवाद
भीड़ में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। पंडाल में जितने लोग बैठे थे उससे ज्यादा पंडाल के बाहर थे। पुलिस का कहना है कि भगदड़ में मरने वाले सभी 121 लोग पंडाल के बाहर ही बैठे थे। पंडाल वाले लोग तो उस वक्त तक बाहर आ ही नहीं आ सके थे।
जानकारी देते एसपी
- फोटो : अमर उजाला
हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि आयोजकों ने भीड़ के बीच से बाबा का काफिला गुजारा था। इससे ही हालात बिगड़ गए। दूसरे सेवादारों ने भी भीड़ के साथ धक्का-मुक्की की, जिससे भगदड़ मची।
विज्ञापन
हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल
- फोटो : एएनआई
एसपी का कहना था कि अब तक की पूछताछ में जो पता चला है उसके मुताबिक सेवादार आसपास के लोगों को भी मदद नहीं करने दे रहे थे। वह मददगारों से भी भिड़ गए थे। जब सेवादारों को लगा कि हालात बेकाबू हो गए हैं तो सभी भागने लगे।
