सब्सक्राइब करें

Exclusive: पीडीए की ताबड़तोड़ कार्रवाई में माफिया को लगी 400 करोड़ की चोट

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 21 Oct 2020 12:10 PM IST
विज्ञापन
exclusive: 400 million injury suffered by mafia in quick action
धूमनगंज के कन्हईपुर में पूर्व विधायक विजमा यादव के भाई और भू-माफिया राम लोचन यादव का मकान पीडीए ने ध्वस्त कर दिया। - फोटो : अमर उजाला

अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत संगम नगरी में माफिया को 400 करोड़ की चोट पहुंची है। उनकी करोड़ों की जमीनों को कुर्क किया गया तो बेशकीमती मकानों को बुलडोजर चलवाकर ढहा दिया गया। पुलिस प्रशासन ने अतीक अहमद ही नहीं बल्कि उसके गुर्गोें के साथ ही दिलीप मिश्रा, बच्चा पासी, राजेश यादव के आर्थिक साम्राज्य की नींव हिला दी। 

Trending Videos
exclusive: 400 million injury suffered by mafia in quick action
Ateeq Ahmed

अतीक अहमद

माफिया के खिलाफ पिछले दिनों हुई कार्रवाई के तहत सबसे ज्यादा नुकसान अतीक अहमद को हुआ। गुर्गों की अवैध संपत्तियों पर हुई कार्रवाई को मिलाकर देखा जाए तो अतीक एंड कंपनी को अकेले 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा। सिर्फ अतीक की बात करें तो नवाब यूसुफ रोड स्थित उसके गोदाम (पांच करोड़), झूंसी स्थित कोल्ड स्टोरेज (25 करोड़), करेली में अवैध प्लाटिंग (तीन करोड़), एमजी मार्ग पर बना व्यावसायिक कॉम्पलेक्स (सात करोड़), लूकरगंज स्थित दो जमीनें (89 करोड़), चकिया स्थित कार्यालय का आंशिक भाग (10 करोड़), कसारी-मसारी स्थित मकान (50 करोड़) पर कार्रवाई, जिसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बैठती है। उसके गुर्गों इमरान के कब्जे वाले मद्रास होटल (15 करोड़), चचेरे भाई हमजा के मकान (10 करोड़), राशिद, भुट्टो व कम्मो-जाबिर के मकान (20 करोड़), जुल्फिकार उर्फ तोता (तीन करोड़) पर हुई कार्रवाई को जोड़कर देखा जाए तो बाहुबली को 250 करोड़ के आसपास का नुकसान पहुंचा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
exclusive: 400 million injury suffered by mafia in quick action
prayagraj news: Dilip Mishra - फोटो : prayagraj

दिलीप मिश्रा

अतीक के बाद अगर जिले के किसी माफिया के आर्थिक साम्राज्य को दरकाया गया तो वह मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी पर हमले का आरोपी दिलीप मिश्रा है। उसकी कुल 12 संपत्तियों को जिला प्रशासन ने कुर्क किया, जिसकी कीमत कम से कम 50 करोड़ आंकी गई। इनमें पूरा पांडेय गांव की सात, महुवारी लवायन व मुंगारी गांव में एक-एक, लवायन कला उपरहार की दो व देवरख उपरहार स्थित एक संपत्ति शामिल है। 

exclusive: 400 million injury suffered by mafia in quick action
prayagraj news : बच्चा पासी - फोटो : prayagraj

बच्चा पासी

10 अक्तूबर को प्रशासन ने जिले के एक और चिह्नित माफिया व छोटा राजन के गुर्गे बच्चा पासी पर बड़ी कार्रवाई की। लगभग 30 करोड़ लागत वाले धूमनगंज के रम्मन का पुरवा स्थित उसके आलीशान मकान को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करा दिया। दरअसल जिस जमीन पर यह मकान बना था, सर्किल रेट के हिसाब से सिर्फ उसकी कीमत 17.5 करोड़ के आसपास थी। महंगे शौक के लिए पहचाना जाने वाला हिस्ट्रीशीटर बच्चा के बारे में यह भी चर्चा है कि उसका मकान भीतर से किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं था। जिसकी बनावट में ही कई करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। 

विज्ञापन
exclusive: 400 million injury suffered by mafia in quick action
prayagraj news : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शार्प शूटर राजेश यादव। - फोटो : prayagraj

राजेश यादव

जिला प्रशासन की कार्रवाई की जद में जिले का एक और चिह्नित माफिया व अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन का गुर्गा राजेश यादव भी रहा। जिसके करोड़ों रुपये कीमत के मकान पर भी बुलडोजर चलवाया गया। झूंसी के कटका स्थित उसके जिस मकान को ढहाया गया, उसकी कीमत लगभग 10 करोड़ आंकी गई। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed