सब्सक्राइब करें

पूर्व सांसद अतीक अहमद के सबसे खास करीबी जुल्फिकार उर्फ तोता का मकान पीडीए ने किया ध्वस्त

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 19 Oct 2020 01:58 PM IST
विज्ञापन
Zulfikar Tota house PDA burnt the flag, most close to former MP Ateeq Ahmed
पूर्व सांसद अतीक अहमद के सबसे खास शूटर जुल्फेकार उर्फ तोता का मकान धराशायी करता पीडीए का जेसीबी। - फोटो : अमर उजाला

अतीक अहमद को करोड़ों की चोट देने के बाद पुलिस-प्रशासन ने उसके करीबियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत रविवार को अतीक के सबसे खास शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता का तीन मंजिला आशियाना ढहा दिया गया। धूमनगंज के कसारी मसारी स्थित यह बेशकीमती मकान छह घंटे तक चली कार्रवाई में जमीदोंज हो गया। परिजनों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन उनकी एक नहीं चली। पीडीए का दावा है कि निर्माण अवैध होने के कारण यह कार्रवाई की गई।

Trending Videos
Zulfikar Tota house PDA burnt the flag, most close to former MP Ateeq Ahmed
prayagraj news : पूर्व सांसद अतीक अहमद के सबसे खास शूटर जुल्फेकार उर्फ तोता का मकान धराशायी करता पीडीए का जेसीबी। - फोटो : prayagraj

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम जोनल अफसर सत शुक्ला के नेतृत्व में करीब 11 बजे कसारी मसारी स्थित तोता के मकान के बाहर पहुंची। साथ में प्रशासनिक अफसर भी मौजूद थे। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स लेकर सीओ सिविल लाइंस भी पहुंच गए थे। पीडीए अफसरों ने बताया कि तीन मंजिल के इस मकान में 10 से ज्यादा कमरे बने हुए थे। तोता के परिजनों को ध्वस्तीकरण आदेश का हवाला देकर मकान खाली  करने को कहा गया। करीब एक घंटे बाद पीडीए के पांच बुलडोजरों ने तीन तरफ से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।

विज्ञापन
विज्ञापन
Zulfikar Tota house PDA burnt the flag, most close to former MP Ateeq Ahmed
prayagraj news : पूर्व सांसद अतीक अहमद के सबसे खास शूटर जुल्फेकार उर्फ तोता का मकान धराशायी करता पीडीए का जेसीबी। - फोटो : prayagraj

पहले सामने के हिस्से को तोड़ा गया और फिर धीरे-धीरे अन्य भाग पर कार्रवाई हुई। दोपहर 12 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम करीब छह बजे तक चली। जिसमें मकान को जमीदोंज करा दिया गया। पीडीए अफसरों ने बताया कि मकान का निर्माण नक्शा पास कराए बिना किया गया था। जिस पर यह कार्रवाई की गई।

Zulfikar Tota house PDA burnt the flag, most close to former MP Ateeq Ahmed
prayagraj news : पूर्व सांसद अतीक अहमद के सबसे खास शूटर जुल्फेकार उर्फ तोता का मकान धराशायी करता पीडीए का जेसीबी। - फोटो : prayagraj

500 वर्ग गज में हुआ था निर्माण, 85 लाख तो सिर्फ जमीन की कीमत

कसारी मसारी स्थित जिस मकान पर कार्रवाई हुई, उसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पीडीए अफसरों ने बताया कि करीब 500 वर्ग गज जमीन में आलीशान मकान का निर्माण कराया गया था। लेकिन इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया था। अफसरों ने बताया कि 20 हजार प्रति वर्ग मीटर के मौजूद सर्किल रेट के हिसाब से 85 लाख के आसपास जमीन की कीमत होती है। निर्माण की लागत जोड़ लें तो मकान की कीमत करोड़ों में होती है।

विज्ञापन
Zulfikar Tota house PDA burnt the flag, most close to former MP Ateeq Ahmed
prayagraj news : पूर्व सांसद अतीक अहमद के सबसे खास शूटर जुल्फेकार उर्फ तोता का मकान धराशायी करता पीडीए का जेसीबी। - फोटो : prayagraj

महिलाओं ने किया हंगामा, लेकिन नहीं काम आया विरोध

इससे पहले कार्रवाई के लिए पीडीए व पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचने पर तोता के परिजनों ने हंगामा भी किया। महिलाओं ने सड़क पर आकर आरोप लगाया कि कार्रवाई जबरन व नियमविरुद्ध तरीके से की जा रही है। यह भी आरोप लगाया कि कोर्ट की रोक के बावजूद ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। हालांकि अफसरों के सामने उनकी एक नहीं चली। मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराया।

सभी औपचारिकताएं की पूरी, तब कार्रवाई

उधर तोता के परिजनों के आरोपों को कार्रवाई में शामिल पीडीए अफसरों ने गलत बताया। जोनल अफसर सत शुक्ला ने बताया कि कार्रवाई सभी नियमों व औपचारिकताओं को पूरा करते हुए की गई। न्यायालय के आदेश का भी अनुपालन किया गया। अवैध निर्माण के संबंध में संबंधित को पूर्व में ही नोटिस दिया गया था। इसी के तहत रविवार को कार्रवाई की गई।
 

जमीन पर भी अवैध कब्जे की शिकायत, होगी जांच

पीडीए अफसरों ने बताया कि तोता ने जिस जमीन पर मकान का निर्माण कराया, उसके बारे में भी शिकायत मिली है कि दबंगई के बल पर उस पर अवैध कब्जा किया गया था। जोनल अफसर ने बताया कि शिकायत मिली है कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन पर जबरन कब्जा किया गया। इसकी जांच कराई जा रही है। शिकायत सही मिली तो मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed