सब्सक्राइब करें

Operation Sindoor : ब्लैक आउट में सायरन बजते ही अंधेरे में डूबा शहर, लगाए गए भारत माता की जय के नारे

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 08 May 2025 02:46 PM IST
सार

मॉक ड्रिल के दौरान बुधवार शाम 7:30 बजे सायरन बजते ही शहर के अधिकतर मोहल्ले करीब आधे घंटे तक अंधेरे में डूब गए। इसमें जानसेनगंज, चौक, सिविल लाइंस, कैंट समेत अन्य क्षेत्र शामिल रहे।

विज्ञापन
Operation Sindoor: As soon as the siren sounded during the blackout, the city plunged into darkness
1 of 5
सिविल लाइंस में बुधवार रात ब्लैक आउट के दौरान दुकानों की भी लाइटें बंद हो गईं। - फोटो : अमर उजाला।
loader
मॉक ड्रिल के दौरान बुधवार शाम 7:30 बजे सायरन बजते ही शहर के अधिकतर मोहल्ले करीब आधे घंटे तक अंधेरे में डूब गए। इसमें जानसेनगंज, चौक, सिविल लाइंस, कैंट समेत अन्य क्षेत्र शामिल रहे। दुश्मनों से निपटने को लेकर शासन ने प्रदेश में बुधवार शाम ब्लैकआउट घोषित किया था। इस दौरान सिविल लाइंस, तेलियरगंज, कैंट, कटरा, कर्नलगंज, बलुआ घाट, मीरापुर, हर्षवर्धन नगर, शीशमहल, हटिया, नूरउल्ला रोड, काला डांडा, सुलेमसराय, धूमनगंज, जॉर्ज टाउन, राजापुर, स्टेनली रोड, रामबाग, प्रीतम नगर समेत अन्य मोहल्लों में लोगों ने अपने-अपने घरों में लाइट बंद कर दी। साथ ही कई जगहों पर लोगों ने लाइटें बंद कर भारत माता की जय के नारे भी लगाए। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने बताया, विभाग की ओर से बिजली कटौती नहीं की गई थी। 


Trending Videos
Operation Sindoor: As soon as the siren sounded during the blackout, the city plunged into darkness
2 of 5
सिविल लाइंस इलाके में ब्लैक आउट के दौरान छाया अंधेरा। - फोटो : अमर उजाला।
स्टेटस में भी दिखा सेना का शौर्य

सोशल मीडिया एवं मोबाइल के स्टेटस पर भी सेना का शौर्य दिखा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ज्यादातर लोगों ने स्टेटस बदल दिया। लोगों ने भारत की कार्रवाई से संबंधित वीडियो एवं बयान लगा रखे थे। मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट को लेकर डीएम की ओर से जारी आदेश तथा एडवाइजरी भी खूब वायरल हुई। कई लोगों ने इसे भी स्टेटस के रूप में लगा रखा था।

विज्ञापन
Operation Sindoor: As soon as the siren sounded during the blackout, the city plunged into darkness
3 of 5
सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। - फोटो : अमर उजाला।

यहां हुआ मॉक ड्रिल- राजकीय इंटर कॉलेज, सेंट मैरीज स्कूल एंड कॉलेज, सेंट जोसेफ कॉलेज, सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज, ब्याॅवज हाईस्कूल, गर्ल्स हाईस्कूल, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, बीबीएस इंटर कॉलेज, बेथनी कान्वेंट स्कूल, टाटा पॉवर प्लांट शंकरगढ़, एनटीपीसी मेजा एवं आरएएफ फाफामऊ।

Operation Sindoor: As soon as the siren sounded during the blackout, the city plunged into darkness
4 of 5
सिविल लाइंस में बुधवार रात रहा ब्लैक आउट। - फोटो : अमर उजाला।
कांग्रेसियों ने मनाई खुशी

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हर तरफ उत्साह एवं जश्न का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बुधवार को खुशी जाहिर की। सिविल लाइंस में महर्षि दयानंद मार्ग स्थित शौर्य प्रतिमा के पास एकत्रित कार्यकर्ताओं ने सेना की इस साहस को नमन किया। नेताओं का कहना था कि इस कार्रवाई के माध्यम से भारत ने आतंकियों तथा आतंक को बढ़ावा देने वाले देशों को बड़ा संदेश दिया है। इस दौरान शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, हरिकेश त्रिपाठी, किशोर वार्ष्णेय, हसीब अहमद आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
Operation Sindoor: As soon as the siren sounded during the blackout, the city plunged into darkness
5 of 5
सिविल लाइंस में बुधवार रात को ब्लैक आउट रहा। - फोटो : अमर उजाला।
शहर के सभी प्रमुख इलाकों में ब्लैक आउट का असर देखा गया। संगम तट स्थित शंकर विमान मंडपम की लाइट भी ब्लैक आउट के दौरान बुझा ली गई थी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed