मॉक ड्रिल के दौरान बुधवार शाम 7:30 बजे सायरन बजते ही शहर के अधिकतर मोहल्ले करीब आधे घंटे तक अंधेरे में डूब गए। इसमें जानसेनगंज, चौक, सिविल लाइंस, कैंट समेत अन्य क्षेत्र शामिल रहे। दुश्मनों से निपटने को लेकर शासन ने प्रदेश में बुधवार शाम ब्लैकआउट घोषित किया था। इस दौरान सिविल लाइंस, तेलियरगंज, कैंट, कटरा, कर्नलगंज, बलुआ घाट, मीरापुर, हर्षवर्धन नगर, शीशमहल, हटिया, नूरउल्ला रोड, काला डांडा, सुलेमसराय, धूमनगंज, जॉर्ज टाउन, राजापुर, स्टेनली रोड, रामबाग, प्रीतम नगर समेत अन्य मोहल्लों में लोगों ने अपने-अपने घरों में लाइट बंद कर दी। साथ ही कई जगहों पर लोगों ने लाइटें बंद कर भारत माता की जय के नारे भी लगाए। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने बताया, विभाग की ओर से बिजली कटौती नहीं की गई थी।
Operation Sindoor : ब्लैक आउट में सायरन बजते ही अंधेरे में डूबा शहर, लगाए गए भारत माता की जय के नारे
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 08 May 2025 02:46 PM IST
सार
मॉक ड्रिल के दौरान बुधवार शाम 7:30 बजे सायरन बजते ही शहर के अधिकतर मोहल्ले करीब आधे घंटे तक अंधेरे में डूब गए। इसमें जानसेनगंज, चौक, सिविल लाइंस, कैंट समेत अन्य क्षेत्र शामिल रहे।
विज्ञापन