शहर में कई जगह निर्माण कार्य के लिए सड़कों की खुदाई होने के कारण जाम की स्थिति बन गई है। झूंसी से शहर में प्रवेश करने पर शास्त्री पुल से ही जाम शुरू हो जा रहा है। अलोपीबाग में सरदार पटेल संस्थान से लेकर अलोपीबाग चौराहा, फिर मधवापुर से सीएमपी और आगे चलने पर मेडिकल कॉलेज चौराहे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। यही स्थित बैरहना और सोहबियाबाग में भी है। जाम के कारण लोगों घंटों जूझना पड़ रहा है।
Prayagraj : जाम में फंसकर परेशान हुए लोग, अलोपीबाग से लेकर मेडिकल चौराहे तक कई जगह रेंग रहे वाहन
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 29 Aug 2024 02:39 PM IST
सार
ट्रैफिक पुलिस के जवान मूकदर्शक बने हुए हैं। वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। अलोपीबाग में ओवरब्रिज का निर्माण होने के कारण रूट डायवर्ट कर दिया गया है। इसके कारण रोजाना जाम लग रहा है। इसी तरह महात्मा गांधी मार्ग पर सड़क के किनारे जेसीबी से गहरी खुदाई कर देे के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिसके कारण वाहन फंस रहे हैं।
विज्ञापन