प्रयागराज के ईश्वर शरण कॉलेज की छात्रा की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। हिरासत में लिया गया छात्रा का दोस्त पूछताछ में लगातार बयान बदल रहा है। पुलिस का दावा है कि वह बार-बार बयान बदल रहा है और इस वजह से मामले में उसकी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। अमन ने बताया कि नवंबर 2020 से उसकी छात्रा से जान पहचान थी। दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे। कोरोना के चलते कक्षाएं ऑनलाइन ही चल रही थीं। साथ ही छात्र-छात्राओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना था। इसी के माध्यम से उसे छात्रा का नंबर मिला और फिर उसने उससे बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद वह उससे मिलने जुलने भी लगा। हालांकि हत्या की बात से वह इनकार करता रहा। वह यही कहता रहा कि उसने छात्रा को नहीं मारा। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खुद के बयानों में विरोधाभास है। वह अलग-अलग बातें कर रहा है।
{"_id":"61f231e709b5ce4e960dd903","slug":"prayagraj-ba-student-murder-case-why-did-the-student-s-friend-not-inform-the-police-aman-could-not-answer-these-questions","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"प्रयागराज हत्याकांड: छात्रा के दोस्त ने पुलिस को क्यों नहीं दी थी सूचना? इन सवालों के जवाब नहीं दे पाया अमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रयागराज हत्याकांड: छात्रा के दोस्त ने पुलिस को क्यों नहीं दी थी सूचना? इन सवालों के जवाब नहीं दे पाया अमन
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 27 Jan 2022 11:17 AM IST
विज्ञापन

BA student murder case
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

BA student murder case
- फोटो : अमर उजाला
मौके से भागने के बाद भी फोन होने के बावजूद उसने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी, इसका उसके पास जवाब नहीं है। यह बातें, उसे शक के घेरे में खड़ा कर रही हैं
विज्ञापन
विज्ञापन

BA student murder case
- फोटो : अमर उजाला
दीपक से भी घंटों पूछताछ
सूत्रों का कहना है कि आरोपी अमन की कॉल डिटेल के आधार पर हिरास में लिए गए उसके दोस्त दीपक से भी लगातार पूछताछ की गई। दीपक ने पुलिस को बताया कि मौके से भागने के बाद रात में अमन ने उसे फोन कर घटना की बाबत बताया था।
सूत्रों का कहना है कि आरोपी अमन की कॉल डिटेल के आधार पर हिरास में लिए गए उसके दोस्त दीपक से भी लगातार पूछताछ की गई। दीपक ने पुलिस को बताया कि मौके से भागने के बाद रात में अमन ने उसे फोन कर घटना की बाबत बताया था।

BA student murder case
- फोटो : अमर उजाला
वह बेहद डरा हुआ था और उसने यह भी बताया था कि अज्ञात लोगों ने उस पर व उसकी दोस्त पर हमला किया। सूत्रों का कहना है कि अमन व दीपक ने उस रात अपने तीन अन्य दोस्तों से भी बातचीत की थी। जिसके बाद से पुलिस के रडार पर वह तीनों भी हैं उनकी तलाश देर रात तक की जाती रही।
विज्ञापन

BA student murder case
- फोटो : अमर उजाला
अमन का कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
अमन के लगातार बयान बदलने के कारण से पुलिस उसे फिलहाल मुख्य संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि उसके मोबाइल की सीडीआर निकलवाई गई है। वह जो भी बयान दे रहा है, उसके बाबत सीडीआर से मिलान कराया जाएगा कि उसकी बातों में कितनी सच्चाई है। इसके अलावा उसका डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।
अमन के लगातार बयान बदलने के कारण से पुलिस उसे फिलहाल मुख्य संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि उसके मोबाइल की सीडीआर निकलवाई गई है। वह जो भी बयान दे रहा है, उसके बाबत सीडीआर से मिलान कराया जाएगा कि उसकी बातों में कितनी सच्चाई है। इसके अलावा उसका डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।