बरेली में आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी का 107वां उर्स बुधवार को अकीदत के माहौल में मुकम्मल हो गया। इसमें शिरकत करने के लिए देश-विदेश से लाखों जायरीन पहुंचे। बुधवार दोपहर 2:38 बजे कुल की रस्म अदा की गई। इसी के साथ तीन दिवसीय उर्स का समापन हो गया। इसके बाद जायरीन की वापसी का सिलसिला शुरू हुआ तो शहर में सड़कों पर जनसैलाब दिखा। पुलिस-प्रशासन ने एहतियात के तौर पर डायवर्जन लागू किया। एसएसपी अनुराग आर्य ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करें। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
Urs e Razvi 2025: बरेली में उमड़ा रजा के दीवानों का सैलाब, कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन; तस्वीरें
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 20 Aug 2025 05:06 PM IST
सार
Bareilly News: बरेली में तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी का बुधवार को समापन हो गया। उर्स में देश-विदेश से लाखों जायरीन पहुंचे। समापन के बाद जब उनकी वापसी शुरू हुई तो शहर की सड़कों पर जनसैलाब दिखाई दिया। हर तरफ भीड़ ही नजर आई।
विज्ञापन