सब्सक्राइब करें

रूह कंपा देने वाला मंजर: सड़क पर पड़े खून से लथपथ बच्चे...चीखती घायल महिलाएं, सात मासूमों समेत 11 की माैत

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा Published by: अरुन पाराशर Updated Thu, 14 Aug 2025 03:01 AM IST
सार

एटा के गांव असरौली के लोग बड़ी ही खुशी के साथ खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए 10 अगस्त को घर से परिवार, मित्र और कुछ रिश्तेदारों के साथ निकले थे। लाैटते समय राजस्थान के दाैसा में दर्दनाक हो गया। भीषण हादसे में 11 लोगों की जान गई। इनमें 7 बच्चे हैं।

विज्ञापन
11 people including 7 children of etah died in road accident in Dausa in Rajasthan
मृतकों के फाइल फोटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
झकझोर देने वाले सड़क हादसे के बाद लौटे एक गाड़ी के चालक ने पल-पल की स्थिति बताई। इसे सुन रौंगटे खड़े हो रहे थे। बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे लौटते समय रास्ते में सभी ने मिलकर खाना बनाया और खाया। इसके बाद कुछ देर आराम करके निकल लिए। दोनों गाड़ियां लगभग साथ चल रहीं थीं, लेकिन जब 1 किलोमीटर आगे निकलने तक जब गाड़ी नहीं दिखी तो चिंता हुई। 



 
Trending Videos
11 people including 7 children of etah died in road accident in Dausa in Rajasthan
हादसे से मच गया कोहराम। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वापस जाकर देखा तो क्षतिग्रस्त गाड़ी और खून ही खून देखकर सबके दिल दहल गए। रवि अपनी लोडर गाड़ी लेकर 10 अगस्त की शाम को निकला था। गाड़ी में 20-22 लोग बैठे थे। आनंदपूर्वक सभी लोग पहुंचे और दर्शन किए। मंगलवार शाम 7 बजे खाटूश्याम धाम में पहुंचे तो आरती चल रही थी। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
11 people including 7 children of etah died in road accident in Dausa in Rajasthan
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
करीब एक घंटे दर्शन-पूजन करने के बाद 8 बजे के बाद वहां से निकल लिए। करीब 25 किलोमीटर आगे चलकर गाड़ियां रोकीं। उस समय लगभग 9 बज रहे होंगे। हम लोगों के पास चूल्हा, राशन का पूरा इंतजाम था। सबने मिलकर खाना बनाया और खाने के बाद आराम करने लगे। मैं गाड़ी ही में रुक गया था और आंख लग गई। 

 
11 people including 7 children of etah died in road accident in Dausa in Rajasthan
परिवारों में मचा चीत्कार। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
करीब 12 बजे आकर किसी ने जगाया। मैंने बताया कि तेज नींद आ रही है कुछ देर रुक लो लेकिन दूसरी गाड़ी का चालक व अन्य लोग नहीं माने और एक गाड़ी स्टार्ट कर निकल गए। पीछे से मैं भी अपनी गाड़ी लेकर चला। कुछ आगे जाकर हम लोग मिल गए और 100-50 मीटर के अंतर से साथ-साथ चल रहे थे। 

 
विज्ञापन
11 people including 7 children of etah died in road accident in Dausa in Rajasthan
गांव में पहुंचे आला अधिकारी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
महरोली हाईवे टोल पार करने के बाद करीब 1 किलोमीटर चलने पर दूसरी गाड़ी नजर नहीं आई। ऐसे में चिंता हुई कि ये लोग कहां रुक गए। इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने फोन पर कॉल कर बताया कि एक्सीडेंट हो गया है। मैं समझा कि कहीं गाड़ी हल्के से ठुक गई है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed