सब्सक्राइब करें

Akhilesh Yadav Birthday: अखिलेश यादव और डिंपल की लव स्टोरी, राजी नहीं थे दोनों के परिवार, जानें पूरी कहानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sat, 01 Jul 2023 12:09 PM IST
विज्ञापन
Akhilesh Yadav Birthday, This is how the love story of Akhilesh and Dimple started, families of both were not
अखिलेश यादव और डिंपल यादव

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। अखिलेश यादव के राजनीतिक जीवन के बारे में तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। हम आपको बता रहे हैं अखिलेश यादव और डिंपल की पहली मुलाकात से शादी तक के सफर की कहानी। 



24 नवंबर की तारीख है बेहद खास
सपा परिवार के लिए नवंबर महीने की 24 तारीख बेहद खास है। वर्ष 1999 इसी दिन सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव की शादी हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई फिर प्यार शादी तक पहुंच गया। अखिलेश और डिंपल की लव स्टोरी काफी रोमांचक है। दोनों के माता-पिता पहले इस रिश्ते से राजी नहीं थे।

खासतौर पर तत्कालीन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव भी अपने बेटे की इस शादी के लिए राजी नहीं थे। लेकिन बाद में कुछ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के काफी समझाने और जोर देने पर वे भी मान गए। मुलायम की रजामंदी के पीछे एक वजह यह भी बताई जाती है कि इस शादी को अखिलेश की दादी मूर्तिदेवी का आशीर्वाद प्राप्त था।

Trending Videos
Akhilesh Yadav Birthday, This is how the love story of Akhilesh and Dimple started, families of both were not
अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव

ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की लव स्टोरी किसी फिल्मी प्रेम कहानी से कम नहीं है। पहली बार उनकी मुलाकात तब हुई थी, जब अखिलेश 21 साल के थे,जबकि डिंपल महज 17 साल की थीं। उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के यहां हुई थी। तब डिंपल लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही थीं। धीरे-धीरे उनकी यह मुलाकातें प्यार में बदल गई। 4 साल डेट करने के बाद 1999 में घर वालों की इजाजत के बाद दोनों की शादी हुई। अखिलेश के लिए उनकी पत्नी डिंपल उनके राजनीतिक कॅरियर में लेडीलक साबित हुईं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Akhilesh Yadav Birthday, This is how the love story of Akhilesh and Dimple started, families of both were not
अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव

अखिलेश को निजी जीवन लाइम लाइट में लाना पसंद नहीं
अखिलेश यादव मीडिया में तो अपनी राजनीति को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन वे अपने व्यक्तिगत जीवन को सभी के सामने लाना पसंद नहीं करते। इसका पता उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लगाया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजनीतिक जीवन के अलावा भी अपने परिवार को भी पूरा समय देते हैं। वे अपने बच्चों के लिए बेस्ट पापा हैं। साल 1999 में अखिलेश यादव और डिंपल रावत की शादी हुई थी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कर्नल की बेटी डिंपल से लव मैरिज की थी।

Akhilesh Yadav Birthday, This is how the love story of Akhilesh and Dimple started, families of both were not
अखिलेश यादव और डिंपल यादव - फोटो : Facebook/Anoop Gupta

टीपू और भैया नाम से थे विख्यात
घर वालों के बीच टीपू और युवा समाजवादियों के बीच ‘भैया’ नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि डिंपल का हाथ थामने के लिए उन्हें दादी का साथ व सहारा लेना पड़ा। यह भी खुलासा किया कि इंजीनियरिंग से राजनीति में आकर और उत्तर प्रदेश में अब तक के इतिहास में सबसे कम उम्र का मुख्यमंत्री बनने का रिकार्ड बनाने वाले अखिलेश उर्फ टीपू बचपन में आम बच्चों से अलग नहीं थे। वह कंपट के लिए पेड़ पर चढ़ जाते थे। वो नीचे तब उतरते जब उन्हें कंपट (टाफी) दे दी जाती।

विज्ञापन
Akhilesh Yadav Birthday, This is how the love story of Akhilesh and Dimple started, families of both were not
अखिलेश यादव और डिंपल यादव - फोटो : अमर उजाला

आदर्श कपल हैं अखिलेश और डिंपल
आज अखिलेश और डिंपल को एक आदर्श कपल माना जाता है, जबकि दोनों के स्वभाव और शौक बिल्कुल जुदा हैं। डिंपल स्वभाव से बिल्कुल शांत हैं। उन्हें पढ़ाई के अलावा घुड़सवारी का भी शौक है। वहीं हमेशा कुछ नया जानने के उत्सुक अखिलेश फुटबॉल प्रेमी हैं और अमेरिकन रॉक बैंड मैटालिका के लिए क्रेजी थे। जब दोनों की शादी हुई तो डिंपल 21 साल और अखिलेश 25 साल के थे। शादी के बाद हुए रिसेप्शन में तमाम राजनेताओं और फिल्मी सितारों का जमावड़ा हुआ था। यादव जोड़ी उस दिन को याद करते हुए कई बार कह चुकी है कि उस दिन आशीर्वाद लेते-लेते उनकी कमर दुख गई थी। डिंपल और अखिलेश के तीन बच्चे अदिति, अर्जुन और टीना हैं। इनमें अर्जुन और टीना जुड़वा हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed