लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है। अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए पीएम मोदी को भी आड़े हाथों लिया है।
{"_id":"5c865fedbdec22140f075239","slug":"akhilesh-yadav-statement-about-pm-modi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अखिलेश का पीएम मोदी पर वार, बाेले...'सिद्धांतों के बजाए केवल झूठ, बूट और लूट चारों तरफ नजर आ रही है'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अखिलेश का पीएम मोदी पर वार, बाेले...'सिद्धांतों के बजाए केवल झूठ, बूट और लूट चारों तरफ नजर आ रही है'
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Mon, 11 Mar 2019 06:50 PM IST
विज्ञापन
अखिलेश यादव
- फोटो : amar ujala
Trending Videos
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
- फोटो : amar ujala
अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भाजपा पर हमला करते हुए कहा 'चुनाव की घोषणा से जनता में नया उत्साह है। अब जनता किसानों की बदहाली, नौजवानों की बेरोजगारी और कारोबारियों की बर्बादी के लिए जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब देगी। बहुत हुआ भावनाओं से खिलवाड़, अब सत्तापक्ष को हवाई बातों के आसमान से उतरकर कड़वी जमीनी सच्चाई का सामना करना ही होगा'।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिलेश यादव
अखिलेश बस इतने में ही शांत नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने कहा 'ये सिर्फ चुनाव की ही नहीं, निकट भविष्य में देश और जनहित में होने वाले ‘महापरिवर्तन’ की भी घोषणा है... स्वागत है'!
अखिलेश यादव
इससे पहले अपने ट्विट में अखिलेश ने कहा था 'लोकतंत्र का पहला नियम: बदलाव! जो लोग इस बात को नहीं मानते हैं उन्हें इतिहास भी नहीं याद रखता। लोकतंत्रिता का जश्न मनाने के लिए हमें उम्मीद और एकता के लिये मतदान करना है। हम संकल्प लेते हैं कि हम गरीबों और किसानों के लिए काम करेंगे और साथ ही नौजवानों व महिलाओं को सशक्त बनाएँगे।
विज्ञापन
अखिलेश यादव
अखिलेश ने पीएम मोदी की यात्राओं पर तंज कसते कहा 'वाराणसी से कानपुर से नोएडा हर जगह दौड़ लगाई जा रही है कि चुनाव से पहले पुराने कामों को नया दिखाया जाए और जो पांच साल में शिलान्यास नहीं हुए वह अब हो जाएं पर नोटबंदी का असर हर वर्ग सह रहा है। मजदूर, बिल्डर, छोटे बड़े व्यापारी, किसान सब जूझ रहे हैं-कोई उनसे पूछे उनके दिल का हाल।