{"_id":"5ae8a56e4f1c1b360b8b79be","slug":"babuli-kol-want-extortion-money-from-congress-leader","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लेटर पैड पर लिखकर दस्यु बबुली ने कांग्रेस नेता से मांगी दो करोड़ की रंगदारी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
लेटर पैड पर लिखकर दस्यु बबुली ने कांग्रेस नेता से मांगी दो करोड़ की रंगदारी
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Wed, 02 May 2018 09:01 AM IST
विज्ञापन
बाबुली काेल
पांच लाख रुपये के इनामी दस्यु सरगना बबुली कोल ने युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्वयं प्रकाश गोस्वामी से दो करोड़ की रंगदारी मांगी है। बबुली ने यह मांग डाक से भेजे पत्र से की है। लखनऊ में रह रहे गोस्वामी ने लखनऊ के आशियाना थाने में रंगदारी मांगने की तहरीर दी है। गोस्वामी के पैतृक घर बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के स्योढ़ा गांव में वर्ष 2015 में डकैती पड़ी थी।
Trending Videos
बाबुली काेल काे ढूंढती पुलिस की टीम
बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के स्योढ़ा गांव के मूल निवासी स्वयं प्रकाश गोस्वामी कांग्रेस के प्रांतीय नेता हैं। वे युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। नरैनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर दो बार चुनाव भी गोस्वामी लड़ चुके हैं। हाल ही में उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस की जनांदोलन समिति का प्रदेश संयोजक बनाया था। वे ज्यादातर लखनऊ में ही रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबुली काेल की तलाश करती पुलिस टीम
हाल ही में उन्हें दस्यु सरगना बबुली कोल के लेटर पैड पर पत्र मिला था। इसमें बबुली कोल की ओर से पत्र में लिखा गया है कि पिछली बार 50 लाख रुपये मांगे गए थे, पर नहीं दिए। तभी कांग्रेस नेता के घर में डकैती पड़ी थी। दस्यु सरगना ने पत्र में कहा कि अब दो करोड़ रुपये न दिए तो बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पत्र में धमकी दी है कि पैसा न मिलने पर कांग्रेस नेता के रिश्तेदारों को मार दिया जाएगा।
डेमाे पिक
कांग्रेस नेता ने लखनऊ के आशियाना थाने में दी तहरीर में कहा कि लखनऊ स्थित आवास में उन्हें यह पत्र डाक से मिला है। पत्र चित्रकूट से भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक पत्र में कहा गया कि रिश्तेदारों को बचाना है तो दो करोड़ रुपये देना होगा। आशियाना थाना प्रभारी बीपी सिंह का कहना है कि पत्र को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
विज्ञापन
डेमाे पिक
गोस्वामी ने बताया कि वे इसे तूल नहीं देना चाहते। एहतियातन पुलिस को तहरीर दी है। वर्ष 2015 में गोस्वामी के पैतृक गांव स्योढ़ा में उनके घर में डकैती पड़ी थी। तब उनकी भतीजी की शादी होनी थी। डकैत लगभग 25 लाख के जेवर और नकदी लूट ले गए थे। परिजनों के साथ मारपीट भी की थी।