{"_id":"5e2717e18ebc3e4b494cb440","slug":"etawah-s-son-was-martyr-during-the-indian-army-exercise","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हुआ इटावा का लाल, बेटे ने दी मुखाग्नि तो छलक उठा हर आंख से आंसू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हुआ इटावा का लाल, बेटे ने दी मुखाग्नि तो छलक उठा हर आंख से आंसू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Wed, 22 Jan 2020 01:36 AM IST
विज्ञापन
पिता के पार्थिव शरीर के पास खड़े बेटे
- फोटो : अमर उजाला
इटावा के लाल शहीद संदीप सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को ग्राम बिठौली पहुंचा। फूफ चौरैला मार्ग पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ हजारों लोगों ने शहीद बिठौली के लाल को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। बड़े पुत्र अंकुर (12) ने पिता की चिंता को मुखाग्नि दी।
Trending Videos
शहीद को अंतिम सलामी देते जवान
- फोटो : अमर उजाला
शहीद के अंतिम संस्कार के समय हर मौजूद व्यक्ति की आंख नम थी। सैनिक संदीप सिंह युद्धाभ्यास के दौरान चट्टान गिरने के कारण शहीद हो गए थे। वे अपने पीछे पत्नी, पिता एवं तीन पुत्रों को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। बिठौली गांव में संदीप सिंह परिहार का परिवार देशभक्ति के लिए जाना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे ने दी शहीद पिता को मुखाग्नि तो हर आंख हुई नम
- फोटो : अमर उजाला
इस परिवार की तीन पीढ़ियों से लगातार सेना में भर्ती होकर देश सेवा की जा रही है। इनके बाबा त्रिभुवनसिह परिहार, उदयवीर सिंह परिहार, पिता शिवप्रताप सिंह परिहार, चाचा दीपू सिंह परिहार, भतीजा रामू सिंह परिहार सभी सेना की सेवा कर रहे हैं या कर चुके हैं।
शहीद को श्रद्धांजलि देते भाजपा सांसद
- फोटो : अमर उजाला
शहीद संदीप सिंह परिहार गंगटोक में युद्ध अभ्यास के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। 18 जनवरी को जब यह दुखद सूचना शहीद के परिजनों को मिली तो पूरे क्षेत्र में शोक लहर दौड़ गई। तीसरे दिन शहीद का शव जब गांव पहुंचा तो हजारों लोगों ने भारत मां की जय और संदीप सिंह परिहार अमर रहे के नारे लगाए।
विज्ञापन
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग
- फोटो : अमर उजाला
तीनों पुत्रों अंकुर (12), आदर्श (10), अंश (8) पिता के शव को देखकर आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। भाजपा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया, विधायक सदर सरिता भदौरिया, विधायक भरथना सावित्री कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, उपाध्यक्ष कृपा नारायन तिवारी, मुकेश सिंह राजावत, सज्जनसिंह राजावत, कालेश्वर महापंचायत के अध्यक्ष सहेल सिंह परिहार, एसडीएम सत्यप्रकाशमिश्र, जिला कमांडेंट पीआरडी हरिश्चंद तिवारी, बीडीओ प्रमोद कुमार, तहसीलदार चकरनगर ने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।