{"_id":"604c523568941c26ef0adadd","slug":"ghatampur-gang-misdeed-case-victim-father-died-in-suspicious-condition-ghatampur-up","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सजेती सामूहिक दुष्कर्म कांड: फोन पर चुप्पी है डर और दहशत की गवाह, पीड़िता का पिता बोला था- खेल हो रहा है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सजेती सामूहिक दुष्कर्म कांड: फोन पर चुप्पी है डर और दहशत की गवाह, पीड़िता का पिता बोला था- खेल हो रहा है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 13 Mar 2021 11:30 AM IST
विज्ञापन
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
हैलो..कोई दिक्कत हो तो कुछ लोगों को भेजें। पता नहीं ये लोग क्या गेम कर रहे हैं। ये सुनकर पीड़िता के पिता कहते हैं, परेशान करने के लिए खेल कर रहे हैं। ये बातें पीड़िता के पिता और उनके पारिवारिक चाचा के बीच की हैं। बातचीत उसी रात की है जब पुलिस ने देर रात पीड़िता को बुलाकर सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया था और परिजन भी साथ में थे। दोनों लोग फोन पर पुलिस के बारे में बातचीत कर रहे हैं। पीड़िता के पिता की रिकॉर्डिंग सुनकर उनकी दहशत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Trending Videos
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
बताते चलें कि सजेती के एक गांव में सोमवार शाम को 13 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। मंगलवार शाम को दरोगा पुत्र समेत अन्य आरोपियों पर एफआईआर हुई। बुधवार सुबह पीड़िता के पिता की घाटमपुर में ट्रक से कुचलकर मौत हो थी। मामले में पीड़िता के चाचा और दादा पैरवी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : अमर उजाला
कॉल रिकॉर्डिंग की पुष्टि पीड़ित परिवार ने की है। सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को मंगलवार आधी रात के बाद घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया था और लेबर रूम में रखा गया था। वहां से तड़के 3:48 बजे पीड़िता के पिता के पारिवारिक चाचा ने उनको फोन किया।
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : amar ujala
पीड़िता के पिता अधिक नहीं बोल रहे थे तो उनके चाचा समझ गए कि आस-पास पुलिसकर्मी मौजूद हैं। पीड़िता के पिता इतना बोले थे कि परेशान करने के लिए खेल कर रहे हैं। उनका इशारा पुलिस पर था। इस बातचीत के करीब दो घंटे बाद पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी।
विज्ञापन
घाटमपुर सामूहिक दुष्कर्म का मामला
- फोटो : amar ujala
फोन पर चुप्पी है डर और दहशत की गवाह
फोन पर जब पीड़िता के पिता ने बातचीत की तो उन्होंने एक दो सवालों के ही जवाब दिये थे। हैलो बोला, उसके बाद हां या न बोलते रहे। बीच में खेल करने वाली बात बोली। इसके अलावा वे चुप्पी साधे रहे। केवल बातों को सुनते रहे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे किस तरह से डरे और सहमे में थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अगर परिजन रिकॉर्डिंग पुलिस को देंगे तो उसको भी जांच में शामिल किया जाएगा।
फोन पर जब पीड़िता के पिता ने बातचीत की तो उन्होंने एक दो सवालों के ही जवाब दिये थे। हैलो बोला, उसके बाद हां या न बोलते रहे। बीच में खेल करने वाली बात बोली। इसके अलावा वे चुप्पी साधे रहे। केवल बातों को सुनते रहे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे किस तरह से डरे और सहमे में थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अगर परिजन रिकॉर्डिंग पुलिस को देंगे तो उसको भी जांच में शामिल किया जाएगा।
