कानपुर के बस हादसे में घायल हुए आवास-विकास तीन अंबेडकरपुरम निवासी अभयराज सिंह और आराध्या सिंह भाई बहन हैं। आठ साल का अभयराज सिंह कक्षा एक का छात्र है, जबकि इसी स्कूल में कक्षा सात में उसकी बहन आराध्या भी पढ़ती है। हादसे में अभय के नाक में चोट आई है, जबकि आराध्या के आईब्रो पर चोट लगी है। अभय ने बताया कि हादसे के समय बहन के साथ बैठा था। बहन उससे टेबल सुन रही थी, अचानक एक जोरदार झटका लगा और पूरी बस लहरा गई।
Kanpur Bus Accident: दीदी सुन रही थी टेबल...अचानक एक-दूसरे पर गिर पड़े, हादसे के घायल छात्र ने सुनाई आपबीती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sat, 25 Jan 2025 01:49 PM IST
सार
Kanpur News: हादसे में घायल बच्चों के अभिभावक ने कहा कि बस चालक संतोष लापरवाह है। पांच माह पहले वह खुद बस का शिकार होते-होते बचे थे। चालक काफी तेज बस चला रहा था। इस पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन के सौरभ शर्मा से शिकायत की थी। इसके बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
विज्ञापन