सब्सक्राइब करें

Kanpur Bus Accident: दीदी सुन रही थी टेबल...अचानक एक-दूसरे पर गिर पड़े, हादसे के घायल छात्र ने सुनाई आपबीती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sat, 25 Jan 2025 01:49 PM IST
सार

Kanpur News: हादसे में घायल बच्चों के अभिभावक ने कहा कि बस चालक संतोष लापरवाह है। पांच माह पहले वह खुद बस का शिकार होते-होते बचे थे। चालक काफी तेज बस चला रहा था। इस पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन के सौरभ शर्मा से शिकायत की थी। इसके बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

विज्ञापन
Kanpur Bus Accident injured student Didi was listening to the table suddenly they fell on each other
Kanpur Bus Accident - फोटो : amar ujala

कानपुर के बस हादसे में घायल हुए आवास-विकास तीन अंबेडकरपुरम निवासी अभयराज सिंह और आराध्या सिंह भाई बहन हैं। आठ साल का अभयराज सिंह कक्षा एक का छात्र है, जबकि इसी स्कूल में कक्षा सात में उसकी बहन आराध्या भी पढ़ती है। हादसे में अभय के नाक में चोट आई है, जबकि आराध्या के आईब्रो पर चोट लगी है। अभय ने बताया कि हादसे के समय बहन के साथ बैठा था। बहन उससे टेबल सुन रही थी, अचानक एक जोरदार झटका लगा और पूरी बस लहरा गई।

Trending Videos
Kanpur Bus Accident injured student Didi was listening to the table suddenly they fell on each other
Kanpur Bus Accident - फोटो : amar ujala

उसने बहन को पकड़ लिया, जब तक वह कुछ समझ पाता, अचानक धड़ाम की आवाज आई और सब एक दूसरे के ऊपर गिर गए। बैग पानी की बोतल सब उन लोगों के ऊपर आ गिरे। कुछ देर बाद कुछ अंकल लोग बस के ऊपर आए और सबको एक-एक कर बाहर निकला। फिर हम लोगों को एक चबूतरे पर बैठाया गया। थोड़ी देर में दूसरी गाड़ी आई और हम लोगों को अस्पताल भेजा गया। उसकी और बहन के पट्टी की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Bus Accident injured student Didi was listening to the table suddenly they fell on each other
Kanpur Bus Accident - फोटो : amar ujala

अभिभावक ने की थी शिकायत... ड्राइवर लीड लगाकर फोन पर करता है बात
घायल अभय और आराध्या के पिता रविंद्र सिंह अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों की बस पलटने की सूचना उन्हें हादसे के करीब एक घंटे बाद स्कूल की ओर से दी गई। बताया कि बस चालक संतोष लापरवाह है। पांच माह पहले वह खुद बस का शिकार होते-होते बचे थे। चालक काफी तेज बस चला रहा था। इस पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन के सौरभ शर्मा से शिकायत की थी। इसके बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दस दिन पहले भी उन्होंने स्कूल में शिकायत की थी।

Kanpur Bus Accident injured student Didi was listening to the table suddenly they fell on each other
Kanpur Bus Accident - फोटो : amar ujala

बस लहराती देख घबरा गई, मैं इधर गिरी और उधर गाड़ी: कृष्णा कुमारी
वृद्धा कृष्णा कुमारी घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर रहती हैं। उन्होंने बताया कि घटना से पहले वह दुकान से दाल खरीद कर लौट रहीं थीं। सामने से बस लहराती आती दिखी, तो वह घबरा गईं। बस से बचने के लिए वह एक ओर हुईं। तब तक बस तेजी से उनकी ओर आ गई और वह उससे बचने के लिए एक ओर जा गिरीं। तभी बस भी अचानक पलट गई।

विज्ञापन
Kanpur Bus Accident injured student Didi was listening to the table suddenly they fell on each other
Kanpur Bus Accident - फोटो : amar ujala

शिक्षिका बोलीं- मंत्र का जाप कर रही थीं, तभी पलट गई बस
हादसे में घायल आवास विकास निवासी शिक्षिका नीतू सिंह ने बताया कि सुबह का समय था। वह रोज की तरह बस में बैठने के बाद आंख बंद कर मंत्र का जाप कर रही थीं, अचानक तेजी से बस लहराई। जब तक कुछ समझ पातीं बस पलट गई। लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed