{"_id":"59f07f384f1c1bcc538b8fc2","slug":"know-your-indian-air-force","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जानें सुखोई,मिराज और हरक्यूलिस में ऐसा क्या है खास जो सेना करती है इन पर विश्वास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जानें सुखोई,मिराज और हरक्यूलिस में ऐसा क्या है खास जो सेना करती है इन पर विश्वास
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Thu, 26 Oct 2017 11:43 AM IST
विज्ञापन
डेमो
भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अभ्यास किया। इसमें वायुसेना के लगभग 17 विमानों ने हिस्सा लिया। लेकिन हम आपको उन चार विमानों के बारे में बताएंगे जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहे। उन चारों विमानों के नाम हैं सुखोई-30, मिराज-2000 और हरक्यूलिस सी 130 ।
Trending Videos
डेमो
सुखोई की खासियत
गति- 2600 किमी प्रतिघंटा
दो पायलट बैठ सकते हैं
खाली वजन 17700 किलो
गोला-बारूद के साथ 24900 किलो वजन
इसकी बंदूक 30 मिमी कैलिबर की है जो एक मिनट में 150 राउंड फायरिंग करती है
लेजर गाइडेड मिसाइल से लैस
परमाणु बम ले जाने में सक्षम है
गति- 2600 किमी प्रतिघंटा
दो पायलट बैठ सकते हैं
खाली वजन 17700 किलो
गोला-बारूद के साथ 24900 किलो वजन
इसकी बंदूक 30 मिमी कैलिबर की है जो एक मिनट में 150 राउंड फायरिंग करती है
लेजर गाइडेड मिसाइल से लैस
परमाणु बम ले जाने में सक्षम है
विज्ञापन
विज्ञापन
डेमो
मिराज-2000 विमान की खासियत
विमान की लंबाई 47 फीट
खाली वजन- 7500 किलो
गोला बारूद के साथ- 13800 किलो
2336 किमी प्रतिघंटा है स्पीड
125 राउंड गोलियां प्रति मिनट दागता है
68 मिमी के 18 रॉकेट प्रति मिनट दागता है
विमान की लंबाई 47 फीट
खाली वजन- 7500 किलो
गोला बारूद के साथ- 13800 किलो
2336 किमी प्रतिघंटा है स्पीड
125 राउंड गोलियां प्रति मिनट दागता है
68 मिमी के 18 रॉकेट प्रति मिनट दागता है
डेमो
सुपर हरक्युलिस सी 130 विमान की खूबियां
पंखों का फैलाव 40 मीटर
विमान की गति 670 किमी प्रतिघंटा
इस विमान में चार इंजन होते हैं
पैराजंप के काम आता है
भारी-भरकम सामान युद्ध क्षेत्र में गिराने के काम आता है
पंखों का फैलाव 40 मीटर
विमान की गति 670 किमी प्रतिघंटा
इस विमान में चार इंजन होते हैं
पैराजंप के काम आता है
भारी-भरकम सामान युद्ध क्षेत्र में गिराने के काम आता है
पंखों का फैलाव 40 मीटर
विमान की गति 670 किमी प्रतिघंटा
इस विमान में चार इंजन होते हैं
पैराजंप के काम आता है
भारी-भरकम सामान युद्ध क्षेत्र में गिराने के काम आता है
पंखों का फैलाव 40 मीटर
विमान की गति 670 किमी प्रतिघंटा
इस विमान में चार इंजन होते हैं
पैराजंप के काम आता है
भारी-भरकम सामान युद्ध क्षेत्र में गिराने के काम आता है