{"_id":"59eed9774f1c1b6d548b8ad2","slug":"fighter-aircraft-will-run-on-expressway","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पूरी दुनिया को अपनी ताकत का लोहा मनवा रही वायुसेना, देखें तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पूरी दुनिया को अपनी ताकत का लोहा मनवा रही वायुसेना, देखें तस्वीरें
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Thu, 26 Oct 2017 10:48 AM IST
विज्ञापन
एक्सप्रेस-वे पर उतरता विमान
- फोटो : अमर उजाला
आवाज से भी तेज रफ्तार से उड़ने और अपनी गर्जना से दुश्मनों को दहला देने वाले वायुसेना के लड़ाकू विमान आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अभ्यास कर रहे हैं।
Trending Videos
प्रैक्टिस मोड में सेना का विमान
- फोटो : अमर उजाला
मारक क्षमता और हाईटेक टेक्नोलॉजी के लिए विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना में शुमार होने वाली भारतीय वायु सेना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ के कबीरपुर खंभौली की हवाई पट्टी से पूरी दुनिया को अपनी ताहत दिखा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेना का हेलीकाप्टर
- फोटो : अमर उजाला
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज सुखोई, मिराज और जगुआर, मिग बी, हरक्यिुलिस सहित करीब 20 विमानों के साथ वायुसैनिक रिहर्सल कर रहे हैं। रिहर्सल शो को देखने के लिए करीब दो हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है।
एक्सप्रेस-वे पर खड़ा हेलीकाप्टर
- फोटो : अमर उजाला
कार्यक्रम को निर्बाध संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने हवाई पट्टी के दोनों ओर लखनऊ और कन्नौज की ओर 150 किमी तक एक्सप्रेस-वे को सील कर दिया है। हवाई पट्टी पर परिंदा भी पर न मार सके इसके लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है। वायुसेना हवाई पट्टी पर कंट्रोल रूम, सिग्नल रूम, फायर बिग्रेड सहित अन्य उपकरण और संचार सेवाएं सुचारु करने में व्यस्त रही।
विज्ञापन
अभ्यास के लिए तैयार किया गया एक्प्रेस-वे
- फोटो : अमर उजाला
एक्सप्रेस-वे पर सबसे बड़ी एक्सरसाइज
एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना की यह पहली बार इतनी बड़ी फाइटर प्लेन से एक्सरसाइज हो रही है। कुल 302 किमी लंबे इस 6 लेन एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ तहसील के कबीरपुर खंभौली गांव के पास बनी इस हवाई पट्टी की लंबाई तीन किलोमीटर है। यह क्षेत्र चाइना के डोकलाम बॉर्डर और पाकिस्तान के राजस्थान से लगे बॉर्डर के मिसाइल रेंज से पूरी तरह बाहर है।
एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना की यह पहली बार इतनी बड़ी फाइटर प्लेन से एक्सरसाइज हो रही है। कुल 302 किमी लंबे इस 6 लेन एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ तहसील के कबीरपुर खंभौली गांव के पास बनी इस हवाई पट्टी की लंबाई तीन किलोमीटर है। यह क्षेत्र चाइना के डोकलाम बॉर्डर और पाकिस्तान के राजस्थान से लगे बॉर्डर के मिसाइल रेंज से पूरी तरह बाहर है।