{"_id":"615f2abf8ebc3eb5c8576192","slug":"triple-murder-case-police-applied-for-remand-of-killers-of-husband-wife-and-son-unresolved-questions-can-be-solved","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तिहरा हत्याकांड: पति पत्नी और बेटे के हत्यारों की पुलिस ने रिमांड के लिए दी अर्जी, सुलझ सकते हैं अनसुलझे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तिहरा हत्याकांड: पति पत्नी और बेटे के हत्यारों की पुलिस ने रिमांड के लिए दी अर्जी, सुलझ सकते हैं अनसुलझे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 08 Oct 2021 05:26 AM IST
विज्ञापन
Kanpur Triple Murder Case
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर के फजलगंज में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में अर्जी दी। सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की गई है। कोर्ट शुक्रवार को अर्जी पर सुनवाई करेगा। कोर्ट तय करेगा कि कस्टडी रिमांड देनी है या नहीं और देनी है तो कितने दिन की। इधर, पुलिस केस से संबंधित सीडीआर समेत अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी रही। जघन्य वारदात को अंजाम देने की वजह से आरोपियों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने पर अफसर मंथन कर रहे हैं। फजलगंज उचवां में एक अक्तूबर की रात परचून दुकानदार प्रेम किशोर उनकी पत्नी ललिता व 12 वर्षीय बेटे नैतिक की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने चार अक्तूबर को वारदात का खुलासा कर प्रेम के दोस्त गौरव शुक्ला और हिमांशु चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
Trending Videos
कानपुर में तिहरा हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला
आरोपियों ने लूट की बात कबूली थी लेकिन उनके पास से महज पांच हजार रुपये बरामद हुए थे। पीड़ित परिजनों ने जेवरात लूटे जाने का भी दावा किया था। मगर आरोपी इससे इनकार कर रहे हैं। फजलगंज इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर में तिहरा हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला
मंजूरी मिलते ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। आला-ए-कत्ल भी बरामद करना बाकी है। जो सवाल अनसुलझे हैं प्रयास किया जाएगा कि सभी के जवाब आरोपियों से पता किए जाएंगे। पुलिस पता करेगी कि अगर जेवरात मिले थे तो कहां ठिकाने लगाए।
कानपुर में तिहरा हत्याकांड: मौके पर लगी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
बड़े भाई से नहीं थे अच्छे रिश्ते
प्रेम किशोर के बड़े भाई राज किशोर ने पुलिस के सामने आरोप लगाया था कि घर पर 15 लाख रुपये के जेवरात रखे थे। अब वहां नहीं हैं। यानी बदमाश ले गए। अब जब खुलासा हुआ तो जेवरात बरामद नहीं हुए। आखिर जेवरात गए तो कहां गए। पुलिस का कहना है कि प्रेम से राज किशोर के रिश्ते अच्छे नहीं थे। कई वर्षों से एक दूसरे के घर आना नहीं हुआ। ऐसे में राजकिशोर को कैसे पता कि वहां पर इतने लाख के गहने रखे थे। अब राजकिशोर भी कुछ बातचीत करने को तैयार नहीं है। इस मसले पर उनका कहना है कि जो जानकारी चाहिए वह पुलिस से ही पूछें।
प्रेम किशोर के बड़े भाई राज किशोर ने पुलिस के सामने आरोप लगाया था कि घर पर 15 लाख रुपये के जेवरात रखे थे। अब वहां नहीं हैं। यानी बदमाश ले गए। अब जब खुलासा हुआ तो जेवरात बरामद नहीं हुए। आखिर जेवरात गए तो कहां गए। पुलिस का कहना है कि प्रेम से राज किशोर के रिश्ते अच्छे नहीं थे। कई वर्षों से एक दूसरे के घर आना नहीं हुआ। ऐसे में राजकिशोर को कैसे पता कि वहां पर इतने लाख के गहने रखे थे। अब राजकिशोर भी कुछ बातचीत करने को तैयार नहीं है। इस मसले पर उनका कहना है कि जो जानकारी चाहिए वह पुलिस से ही पूछें।
विज्ञापन
कानपुर में तिहरा हत्याकांड: मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
बेटा-बेटी भी नहीं जाते थे घर
प्रेम किशोर की पहली पत्नी के दोनों बच्चे पुनीत व प्रीति राजकिशोर के घर पर रहते हैं। फजलगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पुनीत व प्रीति भी कई वर्षों से प्रेम के घर पर नहीं आए थे। उनका कहना है कि दूसरी शादी होने की वजह से प्रेम से राजकिशोर के संबंध खराब हुए थे। राजकिशोर नहीं चाहते थे कि पुनीत व प्रीति वहां जाएं।
प्रेम किशोर की पहली पत्नी के दोनों बच्चे पुनीत व प्रीति राजकिशोर के घर पर रहते हैं। फजलगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पुनीत व प्रीति भी कई वर्षों से प्रेम के घर पर नहीं आए थे। उनका कहना है कि दूसरी शादी होने की वजह से प्रेम से राजकिशोर के संबंध खराब हुए थे। राजकिशोर नहीं चाहते थे कि पुनीत व प्रीति वहां जाएं।
