सब्सक्राइब करें

विकास दुबे के साथी गोपाल सैनी ने जंगल से बरामद कराई लाइसेंसी राइफल, बोला जो भइया ने कहा वो हमने किया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Fri, 07 Aug 2020 12:19 PM IST
विज्ञापन
Vikas Dubey's colleague Gopal Saini recovered a licensed rifle from the forest
विकास दुबे कांड - फोटो : amar ujala
loader
बिकरू कांड के आरोपी गोपाल सैनी को रिमांड पर लेकर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भीटी गांव के पास के जंगलों से एक लाइसेंसी राइफल बरामद की। राइफल जेल भेजे गए जहान सिंह के नाम पर है। पुलिस ने जहान सिंह पर लाइसेंसी शस्त्र का गलत इस्तेमाल करने की धारा में केस दर्ज किया है।

 
Trending Videos
Vikas Dubey's colleague Gopal Saini recovered a licensed rifle from the forest
विकास दुबे कांड - फोटो : अमर उजाला
रिमांड का वक्त पूरा होने के बाद गोपाल को वापस जेल में दाखिल कर दिया गया। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोपाल सैनी की एक दिन की रिमांड मिली थी। गुरुवार सुबह उसको रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में उसने पूरी वारदात कबूली।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
Vikas Dubey's colleague Gopal Saini recovered a licensed rifle from the forest
विकास दुबे कांड - फोटो : अमर उजाला
उसने बताया कि उसके घर के बाहर ही एसओ महेश यादव को मारा गया। वो इसका दरवाजा खटखटाते रहे थे लेकिन उनकी मदद नहीं की गई थी। गोपाल खुद जहान सिंह की राइफल से गोलियां दाग रहा था। भीटी गांव के बाहर जंगल में उसने राइफल छिपा दी थी। पुलिस उसको मौके पर ले गई और वहां से राइफल बरामद की। 

 
Vikas Dubey's colleague Gopal Saini recovered a licensed rifle from the forest
विकास दुबे कांड - फोटो : अमर उजाला
बोला, भइया ने जो कहा, वो हमने किया  
गोपाल ने बताया कि भइया (विकास दुबे) ने उसको बुलाया था। जब वो उनके घर पहुंचा तो वहां पर असलहों से लैस दर्जनों लोग मौजूद थे। विकास ने कहा कि पुलिस के भेष में बदमाश आने वाले हैं। इसलिए उन पर हमला करना है, कोई बचना नहीं चाहिए। इसलिए उसने हमला किया। भइया ने जो कहा वो हमने किया। उसको किए पर पछतावा नजर नहीं आया। 

 
विज्ञापन
Vikas Dubey's colleague Gopal Saini recovered a licensed rifle from the forest
विकास दुबे कांड - फोटो : अमर उजाला
क्या है पूरा मामला
बता दें कि दो जुलाई की रात को बिकरू गांव में विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंची पुलिस की टीम पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया था। जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विकास दुबे सहित उसके पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

अभी तक पुलिस इस मामले में 15 से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है। विकास के एक साथी ने सरेंडर भी किया है। वहीं इस घटना में शामिल कई बदमाश अभी तक फरार चल रहे हैं। जिन्हें ढूंढने के लिए यूपी एसटीएफ की कई टीमें लगी हुई हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed