{"_id":"5a1422f24f1c1b69678bd05f","slug":"we-believe-both-krishna-and-ram-bjp-does-not-believe-us-as-a-hindu","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हम कृष्ण व राम दोनों को मानते हैं, भाजपा हमको हिंदू ही नहीं मानतीः अखिलेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हम कृष्ण व राम दोनों को मानते हैं, भाजपा हमको हिंदू ही नहीं मानतीः अखिलेश
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Wed, 22 Nov 2017 08:50 AM IST
विज्ञापन
चुनावी जनसभा में बोलते अखिलेश यादव
- फोटो : अमर उजाला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक निजी कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होने कहा कि भाजपा ने सदैव सपा पर यादव-मुस्लिम होने का आरोप लगाया है।
Trending Videos
अखिलेश यादव
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बागियों को चेतावनी देने के साथ ही विपक्ष पर हमला साधा।
जनपद में कराए गए सपा सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र व यूपी की सरकारें जनता को अपने काम भी नहीं बता पा रही हैं।
चुनाव के बाद बूथों की समीक्षा करने की बात कहकर उन्होंने जिले में पार्टी के बड़े नेताओं का भविष्य भी तय करने की ओर इशारा किया।
जनपद में कराए गए सपा सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र व यूपी की सरकारें जनता को अपने काम भी नहीं बता पा रही हैं।
चुनाव के बाद बूथों की समीक्षा करने की बात कहकर उन्होंने जिले में पार्टी के बड़े नेताओं का भविष्य भी तय करने की ओर इशारा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह जिले के अधूरे विकास कार्यो को तेजी से पूरा कराए। गिनाया कि उन्होंने तिर्वा रोड पर ओवरब्रिज, पैरा मेडिकल, राजकीय इंजीनियरिंग, विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण शुरु कराया था जो सरकार बदलते ही रुक गया।
उन्होंने मंदी के दौर में भी आलू किसानों की फसलों को दूसरे प्रदेशों में बिकवाने की व्यवस्था कराई थी, लेकिन इस सरकार में यह भी बंद हो गई।
उन्होंने मंदी के दौर में भी आलू किसानों की फसलों को दूसरे प्रदेशों में बिकवाने की व्यवस्था कराई थी, लेकिन इस सरकार में यह भी बंद हो गई।
अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा कि चूंकि कन्नौज से उनका सीधा जुड़ाव रहा है, इसलिए भाजपा सरकार इस जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार बदलते ही सबसे पहले कन्नौज की बिजली काटने का काम किया गया। जनता अब सपा सरकार के विकास कार्यों व योजनाओं को याद कर रही है।
विज्ञापन
अखिलेश यादव
टिकट न मिलने पर सपा प्रत्याशियों को चुनौती दे रहें बागियों को चेताया कि समय बदल गया सबके हांथ में मोबाइल है, रात की हरकत भी कैमरे में कैद हो जाती है, विरोध करके कोई बच नहीं सकता।
निकाय चुनाव के बाद पार्टी प्रत्याशियों का विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के बाद बूथों की समीक्षा भी होगी। कार्यकर्ताओं से अपील की कि पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दें।
निकाय चुनाव के बाद पार्टी प्रत्याशियों का विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के बाद बूथों की समीक्षा भी होगी। कार्यकर्ताओं से अपील की कि पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दें।