{"_id":"60f4673d8a222c22994ce658","slug":"weather-forecast-update-today-in-up-news-weather-news-rain-in-up-monsoon-in-up","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weather Update: यूपी के कई शहरों में तीन दिन तक झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: यूपी के कई शहरों में तीन दिन तक झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 19 Jul 2021 08:44 AM IST
विज्ञापन
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कानपुर समेत यूपी के कई शहरों में झमाझम बारिश हुई। सोमवार को आधी रात से शुरु हुई बारिश सुबह तक होती रही है। इससे पहले रविवार आधी रात के करीब तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक जमकर बारिश हुई। करीब ढाई घंटे में 75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो इस सीजन में एक दिन में सबसे अधिक है। इसी माह (अषाण) आठ जुलाई को 40 मिमी बारिश हुई थी। झमाझम बारिश का असर यह रहा कि पूरे दिन गर्मी और उमस का एहसास नहीं हुआ। आने वाले तीन दिन भी यूपी के कई शहरों में भारी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी, उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान जताया है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार 21 जुलाई तक कानपुर, बुंदेलखंड सहित प्रदेश के दूसरे जनपदों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर से सक्रिय हो गया है।
Trending Videos
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार भारी बारिश का यह सिलसिला कानपुर समेत आसपास के शहरों उन्नाव, कन्नौज, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, चित्रकूट, महोबा, औरैया, फर्रुखाबाद आदि में जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
पंडित विपिन त्रिपाठी के अनुसार इस समय पुनर्बसु नक्षत्र चल रहा है। इसमें टुकड़ों में भारी बारिश होती है।
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
रात-दिन के तापमान में पांच डिग्री की गिरावट
रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में पांच-पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। पारा सामान्य से नीचे चला गया।
रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में पांच-पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। पारा सामान्य से नीचे चला गया।
विज्ञापन
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 2.6 कम) डिग्री और न्यूनतम पारा 25.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.5 कम) रिकॉर्ड किया गया। हवा की रफ्तार आठ से दस किमी प्रति घंटा रही।
